उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA पर बोले पंकज सिंह, यह लोगों को इंसाफ देने वाला कानून - गोरखपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भाजपा की मण्डल कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस दौरान क्षेत्र के प्रभारी पंकज सिंह ने CAA को लोगों को इंसाफ देने वाला कानून बताया.

etv bharat
जानकारी देते भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी पंकज सिंह.

By

Published : Dec 17, 2019, 8:04 PM IST

गोरखपुर:जिले में मंगलवार को भाजपा की मण्डल कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्र के प्रभारी पंकज सिंह, अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं क्षेत्र के प्रभारी पंकज सिंह ने CAA पर कहा कि यह कानून लोगों को इंसाफ देने वाला है.

जानकारी देते भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी पंकज सिंह.

इस कानून से घबराने की जरूरत नहीं

  • भाजपा की मण्डल कार्यशाला में प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की.
  • गोरखपुर के प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि CAA का किसी पर भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.
  • विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस कानून को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है.
  • पीएम मोदी और देश के गृहमंत्री ने कहा है कि इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
  • यह कानून पड़ोसी देशों में अत्याचार झेल रहे लोगों को इंसाफ देने का कानून है.

संसद में गृहमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि इस बिल से किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. यह किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं बल्कि लोगों को नागरिकता देने वाला है. इस कानून में पड़ोसी देशों में सालों से अत्याचार सह रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है. जो यहां आ रहे हैं उनका स्वागत है. उनको नागरिकता दी जाएगी.
-पंकज सिंह, प्रभारी गोरखपुर

यह भी पढ़ें- CAA के विरोध के चलते इलाहाबाद विश्वविद्यालय आज भी बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details