गोरखपुर:14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन पूरे देश में बाल दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं और बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में बताया जाता है. नेहरू जी से जुड़ी तमाम यादों को भी बताया जाता है. ऐसे ही यादों से गोरखपुर का भी नाता है. जहां आजादी की लड़ाई के दौरान पंडित नेहरू 17 दिनों तक गोरखपुर जेल में बंद रहे थे. तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर उन्हें यहां बंद किया गया और फिर देहरादून जिला स्थानांतरित कर दिया गया.
1940 में गोरखपुर आए थे पंडित नेहरू
सन् 1940 में पंडित नेहरू गोरखपुर आए थे और यहां के लोगों को तीन स्थानों पर संबोधित किया था. नेहरू 7 नवंबर 1940 से सत्याग्रह आरंभ करने वाले थे और उसी के क्रम में व्यापक जन जागरण चला रहे थे, लेकिन 3 नवंबर 1940 को तत्कालीन डीएम ईडी मॉस ने उन्हें 4 साल के लिए जेल भेज दिया.