गोरखपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर से लेकर गांव तक सैनिटाइजेशन का महा अभियान चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंचायती राज दिवस पर 25 अप्रैल को गांव में संक्रमण को फैलने से रोकने पर जोर देने की अपील की थी, जिसके क्रम में गोरखपुर का पंचायती राज विभाग अपने विभागीय कर्मचारियों और सफाई कर्मियों के साथ ग्राम पंचायतों, ग्रामीण प्रमुख बाजारों, स्कूल और पंचायत भवनों के सैनिटाइजेशन का अभियान चला रहा है. इस अभियान का नेतृत्व खुद जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) हिमांशु शेखर ठाकुर कर रहे हैं.
डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक जिले की लगभग सभी ग्राम पंचायतें और राजस्व गांव के साथ प्रमुख बाजारों को एक बार सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के साथ सैनिटाइजेशन कर दिया जाएगा.
750 ग्राम पंचायतों में हो चुका सैनिटाइजेशन
डीपीआरओ ने बताया कि जिले की 1294 ग्राम पंचायतों में पिछले एक सप्ताह के अंदर करीब 750 ग्राम पंचायतों में हाइपोक्लोराइट के छिड़काव का कार्य तेजी से संपन्न हुआ है. करीब 1800 राजस्व गांव को भी इस सुविधा से लाभ पहुंचाया गया है. साथ ही प्रमुख बाजारों में भी छिड़काव कार्य पंचायत राज विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं. उन्होंने खुशी जाहिर किया कि उनके विभाग की महिला सफाईकर्मी भी पूरे समर्थ भाव से इस कार्य को कर रही हैं. गांव के प्रमुख स्थानों को जहां वह सैनिटाइज कर रही हैं, वहीं पर घरों के अंदर भी पहुंचकर महिला कर्मचारी सैनिटाइजेशन अभियान को सफल बना रही हैं. डीपीआरओ ने बताया कि जिले के 20 विकास खंडों में इस अभियान को चलाने के लिए प्रत्येक विकासखंड स्तर पर 80 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट भेजा गया है, जिसके छिड़काव में पंचायत कर्मी जुटे हुए हैं.