गोरखपुरःचौरी-चौराशहीद स्थली की ऐतिहासिक धरोहर को अब नया स्वरूप दिए जाने की तैयारी चल रही है. इसके तहत बुधवार 20 जनवरी को ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ इस ऐतिहासिक धरोहर से जुड़ी पुस्तिका का विमोचन किया है. गोरखपुर के अधिकारी भी चौरी-चौरा स्थल को लेकर साफ-सफाई से लेकर हर तैयारियों में जुटे हुए हैं.
सीएम की प्राथमिकता को आगे बढ़ाने में जुटा पंचायतीराज विभाग
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के नेतृत्व में पंचायत राज विभाग की टीम गुरुवार को शहीद स्मारक चौरी-चौरा के मुख्य सड़क और संपर्क मार्ग के साथ आसपास में सौ से अधिक सफाई कर्मचारियों को लेकर टोली सफाई अभियान चलाया. इस दौरान जो भी प्लास्टिक, कूड़ा, गंदगी, कागज, पुड़िया, पुराने कपड़े खराब पलास्टिक के बोरे, रबड़ इत्यादि ठोस अपशिष्ट बिखरे हुए थे.
साफ सफाई कराने के दौरान डीपीआरओ ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत सरदारनगर राम नगीना यादव को नियमित रूप से शहीद स्मारक के आसपास एवं मुख्य सड़कों को सफाई हेतु 10-10 की संख्या में टोली बनाकर सफाई का कार्य कराएं. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई भी सफाई व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए. सफाई व्यवस्था से संबंधित शिकायत किसी भी स्तर पर नहीं आनी है. उन्होंने कहा कि यह अभियान माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी मुख्य सड़क को के दोनों पटरियों पर साफ-सफाई सहायक विकास अधिकारी पंचायत की देखरेख में होगा.
सफाई का रोस्टर के अनुसार चेकिंग करेंगे DPRO
डीपीआरओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि जगह-जगह टीम बनाकर सफाई का कार्य कराया जाए. सफाई अभियान का नियमित रूप निरीक्षण डीपीआरओ रोस्टर के अनुसार करते रहेंगे. सफाई व्यवस्था का स्थानीय स्थल पर सत्यापन करने के समय राम नगीना यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सरदारनगर, दीना नाथ गुप्ता सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी बच्चा सिंह, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, टीम लीडर भुल्लन पासवान और अन्य लोग मौजूद थे.