गोरखपुर:यूपी में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. जिले में चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के डुमरी खुर्द के एक बूथ पर रात दस बजे मतदान संम्पन्न हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक पीठासीन अधिकारी की वजह से मतदान में देरी हुई. शाम सात बजे के आस-पास ग्रामीण आक्रोशित हो गए. कुछ लोगों ने चहारदीवारी के बाहर से मतदान परिसर में पत्थर भी फेंका, लेकिन एसडीम पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थित को संभा लिया. इस दौरान मतदान प्रक्रिया चलती रही.
पंचायत चुनाव : गोरखपुर के इस गांव में रात 10 बजे तक हुई वोटिंग - गोरखपुर में मतदान
गोरखपुर के डुमरी खुर्द के एक बूथ पर रात दस बजे तक मतदान चलता रहा. ग्रामीणों के मुताबिक पीठासीन अधिकारी की वजह से मतदान में देरी हुई. शाम सात बजे के आस-पास ग्रामीण आक्रोशित हो गए. कुछ लोगों ने चहारदीवारी के बाहर से मतदान परिसर में पत्थर भी फेंका.
डुमरी खुर्द गांव में मतदान
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में चुनावी रंजिश में 3 को मारी गोली, भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा
स्थानीय अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए बनाई थी रणनीति
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति संम्पन्न कराने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने कई टीम बनाई थी, जिसमें नायब तहसीलदार अलका सिंह, तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार, एसडीएम पवन कुमार और सीओ शिव स्वरूपके अलावा कई टीम मतदान के दौरान लगातार जायजा ले रही थी.