गोरखपुर: गोरक्षपीठ की संस्था महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने इतिहास रचा है. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच, जहां कक्षाओं को संचालित करना ही टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. वहीं ऑनलाइन क्लासेज के बीच शैक्षणिक कैलेंडर के आधार पर ही चुनाव भी सम्पन्न कराया गया. यह प्रदेश का पहला और देश का दूसरा कॉलेज है.
महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंगल धूसड़ के प्राचार्य डॉ. प्रदीप राव ने बताया कि शुक्रवार 28 अगस्त को हुए ऑनलाइन मतदान और ऑनलाइन मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए गए. अध्यक्ष पद पर सत्य प्रकाश तिवारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पर शशिकला गौड़ और महामंत्री पद पर अभयराज वर्मा ने जीत दर्ज की है. राकेश गुप्ता पुस्तकालय मंत्री चुने गए. कॉलेज में ऑनलाइन चुनाव प्रक्रिया के लिए बनी डाटा शीट पर जिन 1268 विद्यार्थियों के नाम रहे हैं. उनमें से 693 या यूं कहें 55 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
चुनाव प्रक्रिया सुबह आठ बजे प्रारंभ हुई. शुरू में मतदान की गति धीमी रही. चुनाव अधिकारी डॉ. विजय कुमार चौधरी ने परिणामों का एलान किया. अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में रहे हैं. सर्वाधिक 398 मत पाकर सत्य प्रकाश तिवारी विजयी रहे. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण शर्मा को 248 मतों से पराजित किया.