गोरखपुर: कोरोना संकट ने लोगों को सभी कार्य ऑनलाइन करने पर मजबूर कर दिया है. ऑनलाइन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार के बाद अब चौरी-चौरा में स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध मंदिर माता तरकुलहा देवी की आरती की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू हो गई है. जिसके बाद श्रद्धालु अब सुबह-शाम मोबाइल के जरिये घर बैठे-बैठे ही अपनी आराध्य देवी माता तरकुलहा का दर्शन-पूजन कर रहे हैं.
कोरोना काल में घर बैठे कीजिए माता तरकुलहा देवी की आरती और दर्शन - gorakhpur news
गोरखपुर के चौरी-चौरा इलाके में स्थित माता तरकुलहा देवी के मंदिर में ऑनलाइन दर्शन और आरती की व्यवस्था शुरू हो गई है. जिसके बाद श्रद्धालु अब कोरोना काल में घर बैठे ही माता तरकुलहा देवी का दर्शन कर सकते हैं.
माता तरकुलहा देवी मंदिर की आरती
इसे भी पढ़ें : 'मेरा गांव कोरोना मुक्त' मिशन के साथ अधिकारी करें कामः सीएम योगी
माता तरकुलहा देवी के मंदिर के पुजारी दिनेश तिवारी ने ईटीवी भारत से कहा कि, इस समय मंदिर आने पर लोगों के संक्रमित होने का खतरा है. इसलिए मोबाइल पर माता की आरती और दर्शन कराने के लिए एक प्रयास किया गया है. जिससे लोगों को माता का दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा मिल सके.