उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: नए साल पर लोगों को मिली राहत, 120 के बजाय 90 रुपये किलो बिक रहा प्याज - प्याज 90 रुपये किलो

नए साल का आगाज हो चुका है. पहले दिन गोरखपुर में लोगों को बड़ी राहत मिली. यह राहत प्याज के दाम में आई कमी की वजह से मिली. दरअसल, साल के पहले दिन प्याज 120 के बजाय 90 रुपये किलो बिका.

onion gave relief to people in new year in gorakhpur
गोरखपुर में 120 के बजाय 90 रुपये किलो बिक रहा प्याज.

By

Published : Jan 1, 2020, 10:43 PM IST

गोरखपुर:साल 2019 में लोगों की आंखों से आंसू निकालने वाला प्याज साल 2020 के पहले ही दिन 1 जनवरी को काफी राहत दे गया. खुले बाजार में प्याज 90 रुपये किलो बिकता नजर आया तो लोग भी जमकर खरीदारी करते नजर आए. प्याज की खरीद में जुटे लोग दाम कम होने से काफी राहत महसूस कर रहे हैं, जिसकी खुशी उनके चेहरे पर भी दिखाई दे रही थी.

प्याज के दाम में आई कमी से लोगों में खुशी का माहौल.


प्याज की कीमतों में आई थी जबरदस्त उछाल
लोगों ने कहा कि बीते साल में प्याज उन्होंने 120 से 125 रुपये प्रति किलो खरीदा है. उम्मीद है कि बहुत जल्द इसकी कीमत 40 से 50 रुपये प्रति किलो आ जाएगी. साल 2019 के आखिरी 6 महीनों में प्याज की कीमत लगातार बढ़ती चली गई. 20 रुपये किलो बिकने वाला प्याज 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया.

...फिर भी नहीं कम हुए प्याज के दाम
प्याज की कीमत घटाने को लेकर विरोधी राजनीतिक दलों ने धरना प्रदर्शन किया तो केंद्र की मोदी सरकार हो या यूपी की योगी सरकार, इन्होंने भी प्याज की कीमत को थामने की तमाम कोशिशें कीं. विदेश से प्याज आयात हुआ, फिर भी इसके दाम में कमी नहीं आई.

जल्द और सस्ता होगा प्याज
वहीं प्याज की बढ़ती कीमतों और उसमें कमी को लेकर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जमाखोरों के हाथ से प्याज बाहर हो चुका है. फुटकर में कुछ दाम ज्यादा हैं, लेकिन नया प्याज बाजार में आ रहा है, जिससे दाम में कमी होगी.

ये भी पढ़ें: भव्य होगा गोरखपुर महोत्सव, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details