उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः सरकारी राशन की दुकानों पर 65 रुपये में मिल रही है प्याज - गोरखपुर समाचार

यूपी के गोरखपुर में लोगों को राहत देने वाली खबर सामने आई है. प्रशासन की तरफ से जिलावासियों को सस्ते दामों में प्याज उपलब्ध कराई जा रही है. शहर के प्रत्येक सरकारी राशन की दुकानों पर 65 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज की बिक्री की जा रही है.

etv bharat
सरकारी राशन की दुकानों पर मिल रही सस्ते दामों पर प्याज.

By

Published : Jan 4, 2020, 7:06 PM IST

गोरखपुरः नए साल में लोगों को राहत देने के लिए शासन की ओर से सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. शहर के राशन की सरकारी दुकानों पर प्याज की बिक्री शनिवार से शुरू हो गई है. प्रत्येक व्यक्ति को 65 रुपये प्रति किलो की दर से 2 किलो प्याज बेचा जाएगा. नियमानुसार एक व्यक्ति को अधिकतम 5 किलो प्याज ही दिया जाएगा. पहले चरण में 190 कोटेदारों को दो-दो क्विंटल प्याज उपलब्ध कराई गई है. बिक्री व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए पूर्ति विभाग इस पर नजर बनाए हुए हैं.

सरकारी राशन की दुकानों पर मिल रही प्याज.

राशनकार्ड धारकों के साथ अन्य लोग भी ले सकेंगे प्याज
महानगर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से प्याज का वितरण शुरू हो गया है. पहले दिन सिर्फ 2 क्विंटल प्याज का वितरण हो सका. 65 रुपये प्रति किलो की दर से प्रति परिवारों को सिर्फ 2 किलो प्याज दिया जा रहा है. कोटे की दुकानों पर प्याज कार्ड धारकों के साथ ही अन्य लोगों को भी मिलेगा. अभी कुछ ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर इसका वितरण किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुरः बारिश से गेहूं को फायदा, दलहन-तिलहन को नुकसान

जिले में उपलब्ध कराया गया है 25 टन प्याज
सुबह से ही कोटे की सभी 190 दुकानों पर इसका वितरण शुरू हो गया. प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को राहत देने के लिए शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी वितरण संघ ने जिले को 25 टन प्याज उपलब्ध कराया है. इस संबंध में जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन ने बताया कि प्याज की बढ़ती दामों से राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने आमजन को उचित मूल्य पर प्याज मुहैया कराने का निर्णय लिया है. गोरखपुर जिले में फुटकर बाजार में प्याज की कीमत 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details