गोरखपुरः नए साल में लोगों को राहत देने के लिए शासन की ओर से सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. शहर के राशन की सरकारी दुकानों पर प्याज की बिक्री शनिवार से शुरू हो गई है. प्रत्येक व्यक्ति को 65 रुपये प्रति किलो की दर से 2 किलो प्याज बेचा जाएगा. नियमानुसार एक व्यक्ति को अधिकतम 5 किलो प्याज ही दिया जाएगा. पहले चरण में 190 कोटेदारों को दो-दो क्विंटल प्याज उपलब्ध कराई गई है. बिक्री व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए पूर्ति विभाग इस पर नजर बनाए हुए हैं.
राशनकार्ड धारकों के साथ अन्य लोग भी ले सकेंगे प्याज
महानगर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से प्याज का वितरण शुरू हो गया है. पहले दिन सिर्फ 2 क्विंटल प्याज का वितरण हो सका. 65 रुपये प्रति किलो की दर से प्रति परिवारों को सिर्फ 2 किलो प्याज दिया जा रहा है. कोटे की दुकानों पर प्याज कार्ड धारकों के साथ ही अन्य लोगों को भी मिलेगा. अभी कुछ ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर इसका वितरण किया जा रहा है.