गोरखपुर: कोविड लहर के दूसरे संक्रमण काल में लोगों के हितों को देखते हुए लगाये गये प्रतिबंधों के दौरान आवश्यक वस्तुओं किराना, फल,सब्ज़ी आदि को सुरक्षित होम डिलीवरी के लिये ज़िला प्रशासन ने बड़ी पहल की है. इस बार प्रशासन ने 'वन पॉइंट मोबाइल एप' को मंज़ूरी दी है, जो एक ऑनलाइन डिजिटल मंडी की तरह है, जिस पर सभी फुटकर व्यापारी, स्ट्रीट वेंडर और फेरीवाले भी अपनी दुकान को ऑनलाइन करके ऑर्डर प्राप्त कर होम डिलीवरी सेवाएं दे सकते हैं. इस एप से वे सभी व्यापारी लाभान्वित होंगे, जो होम डिलीवरी सेवाएं तो देना चाहते हैं, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण अपनी वेबसाइट या मोबाइल एप नहीं बनवा पाते हैं.
वन पॉइंट एप के कर्ताधर्ता और प्रवक्ता ऐश्वर्य उपाध्याय होम डिलीवरी का चार्ज नहीं ले सकेंगे दुकानदारइस वन पॉइंट एप के कर्ताधर्ता और प्रवक्ता ऐश्वर्य उपाध्याय ने बताया है कि इस संक्रमण काल में एप की सभी सेवाएं नि:शुल्क रखी गयी हैं, जिससे सभी व्यापारी इस एप पर अपनी शाप ऑनलाइन करके जन-जन तक होम डिलीवरी सेवाएं दे सकें. साथ ही उन्होंने व्यापारियों से भी अपील किया है कि इस कठिन समय में वह अपने ग्राहकों से कोई डिलीवरी चार्ज न लें.
लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा में शुरू की सेवाएं
ऐश्वर्य ने बताया कि व्यापारी अपनी दुकान को ऑनलाइन करने के लिये इस एप के एडमिन एप टू पोर्ट पार्टनर्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. सेटिंग्स में आवश्यक विवरण भरें. इंवेंटरी बनायें और उनकी ऑनलाइन दुकान शुरू हो जायेगी. इस एप के फ़ीचर्स की चर्चा करते हुए ऐश्वर्य ने बताया कि इस एप पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनाने हेतु मेडिकल स्टोर के लिये भी प्लेटफार्म शीघ्र उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि अभी इस एप की सेवाएं गोरखपुर, लखनऊ और नोएडा में उपलब्ध हैं.
इस एप पर हर स्तर का व्यापारी खोल सकता है अपनी ऑनलाइन दुकान
इस एप पर कोई भी फुटकर विक्रेता अपनी दुकान को केवल 3 चरणों में ऑनलाइन कर सकता है. खास बात यह है कि इस एप पर छोटे से छोटे व्यापारी/ स्ट्रीट वेंडर व फेरी वाले भी अपनी दुकान ऑनलाइन खोल सकते हैं. इस मोबाइल एप पर जब कोइ ग्राहक लॉगिन करता है तब उसे आसपास की ऑनलाइन दुकानें दिखने लगती हैं, जहां से वह अपनी आवश्यकतानुसार ऑर्डर कर सकता है, जिसकी होम डिलीवरी दुकानदार द्वारा करायी जायेगी. इस एप के प्रवक्ता ऐश्वर्य उपाध्याय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक हैं, जिन्होंने अपने कुछ और सहयोगियों को लेकर इस काम को अंजाम दिया है.