उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: क्षमता विकास कार्यक्रम में दी गई दिव्यांगों को जानकारी - गोरखपुर में दिव्यांग जनों के लिए किया गया क्षमता विकास कार्यक्रम

यूपी के गोरखपुर में सीआरसी गोरखपुर, सक्षम और डेव वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत दिव्यांग जनों में क्षमता विकास को लेकर जानकरी दी गई.

एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Nov 24, 2019, 11:12 PM IST

गोरखपुर: जिले में सीआरसी गोरखपुर, सक्षम और डेव वेलफेयर सोसाइटी संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत दिव्यांगजनों में क्षमता विकास को लेकर जानकरी दी गई, जिससे वे भी विभिन्न क्षेत्रों में आ रही नई-नई तकनीकों को जाने और सरकारी योजनाएं का लाभ उठा सकें.

एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन.
कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों की उपस्थिति रहे. सभी को क्षमता विकास में टैक्निकल सेवाओं की भूमिका की जानकारी व्याख्याता भौतिक चिकित्सक विजय गुप्ता, सांकेतिक भाषा श्रुति और समाज कार्य की भूमिका राजेश कुमार यादव ने दी. सैकड़ों की संख्या में मौजूद दिव्यांगजनों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया. वहीं, उनके परिजनों को भी योजनाओं से अवगत कराया गया. दिव्यांग जनों को स्वावलंबी आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ये कार्यक्रम चला रही है.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: स्वामी सच्चिदानंद ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ मां गंगा की उतारी आरती

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव और भारत सरकार में भारतीय पुनर्वास ईसीजीसी मेंबर कमल कांत पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, सीआरसी के निदेशक रमेश कुमार पाण्डेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

इस तरह की संगोष्ठियों को हमें निचले स्तर पर तहसील ग्रामीण, वार्ड स्तर पर जाकर करने की आवश्यकता है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी हो और वे सुविधाओं लाभ पा सकें.
-कमल कांत पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव, सक्षम


सीएससी गोरखपुर, सक्षम , डेव वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये एनजीओ दिव्यांग जनों के लिए काम करती हैं. दिव्यांग जनों में क्षमता का विकास करने की कोशिश करती हैं, जिससे सभी विभिन्न क्षेत्रों में आ रही नई-नई तकनीकों को जाने और सरकारी योजनाएं का लाभ उठा सकें.
-रमेश कुमार पाण्डेय, निदेशक, सीआरसी गोरखपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details