गोरखपुरः जिले के बासगांव से लापता बुजुर्ग के घर चिट्ठी भेजकर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है, फिरौती न देने पर हत्या की धमकी दी गई है. पुलिस इसकी जांच में जुटी है. हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस चिट्ठी को पुराना और फर्जी मान रही है और इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बता रही है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस ने बुजुर्ग समेत कुछ अन्य के मोबाइल नंबर सर्विसलांस पर लगाए हैं.
बांसगांव के बेदौली निवासी झब्बू यादव (70) 24 जून की रात खेत में धान की रखवाली के लिए गए थे. रात करीब दो बजे वह लापता हो गए. उनके न मिलने पर घर वालों ने 25 जून को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. 26 जून को बुजुर्ग के घर पर एक पत्र आया जिसमें लिखा एक करोड़ रुपए दे दो नहीं तो झब्बू को जान से मार दिया जाएगा. यह पत्र देखकर घरवाले परेशान हो गए.
एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. बुजुर्ग को सकुशल बरामद करना प्राथमिकता है. चिट्ठी किसी कम पढ़े लिखे के हाथों से लिखवाई गई है. बुजुर्ग के घर की हालत ऐसी नहीं है कि उनसे कोई एक करोड़ की फिरौती मांगे. यह चिट्ठी किसी शरारती तत्व ने लिखी है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.