उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय सम्मेलन में जुटेंगे डेढ़ लाख लोग, सीएम योगी करेंगे संबोधित

बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024(BJP Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में जुटी हुई है. इसके लिए बीजेपी गोरखपुर में अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय सम्मेलन (Regional Conference of Scheduled Front) करने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 7:04 PM IST

बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय सम्मेलन में जुटेंगे डेढ़ लाख लोग

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी अपनी सभी तैयारियां को पुख्ता करने में जुटी हुई है. इसके लिए भाजपा अपने संगठन के विभिन्न मोर्चे के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को जोड़ने के लिए लगातार विभिन्न आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार 3 नवंबर को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चे का बड़ा सम्मेलन होगा. सम्मेलन के जरिए सीएम योगी कार्याकर्ताओं में जोश भरेंगे.

बीजेपी 2024 के चुनाव के लिए कर रही तैयारी

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि सम्मेलन में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अनुसूचित वर्ग के लोगों के बीच जाकर उनके जीवन स्तर को उठाने और जरूरत को पूरा करने के लिए योजनाओं से लाभान्वित किया है. ऐसे लाभार्थियों तक पार्टी के पदाधिकारी पहुंचकर उन्हें भाजपा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई प्रलोभन का कार्य नहीं है. वर्षों से ऐसी जाति के लोग जो कमजोर और गरीब हैं, उन्हें लाभ पहुंचाना बीजेपी का मकसद है.

गोरखपुर में आयोजित हो रहा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय सम्मेलन

हर विधानसभा क्षेत्र से 3 हजार लोगों को लाने की जिम्मेदीर सौंपीःसहजानंद राय ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र में कुल 62 विधानसभा और 13 लोकसभा क्षेत्र आते हैं. इस सम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 3 हजार अनुसूचित समाज के लोगों को लाने की जिम्मेदारी पार्टी के हर कार्यकर्ता को सौंपी गई है. हर जिले के जिला अध्यक्ष इसमें पूरी मजबूती के साथ जुटे हैं, तो जनप्रतिनिधियों ने भी मोर्चा संभाला है. जिससे आयोजन में डेढ़ लाख की भीड़ के साथ एक सफल आयोजन की उम्मीद दिखाई दे रही है.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 3 हजार अनुसूचित समाज के लोगों को लाने की जिम्मेदारी

9000 दलित बस्तियों में निमंत्रण कार्ड बांटा गयाःसहजानंद राय ने कहा कि इस समाज से जुड़े हुए जो लोग भी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं. निश्चित रूप से इस रैली में पहुंचकर योगी मोदी के प्रति अपना धन्यवाद व्यापित करेंगे. इस रैली की सफलता के लिए 9000 दलित बस्तियों में निमंत्रण कार्ड बांटा गया है. साथ ही सहजानंद राय बतौर अध्यक्ष दलित वर्ग के उन प्रबुद्ध लोगों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे हैं. जो विश्वविद्यालय महाविद्यालय या अन्य जगहों पर बड़े पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं.

गोरखपुर मंडल में 83140 लोगों को मिल रहा वृद्धावस्था पेंशनःगोरखपुर क्षेत्र में केंद्र प्रदेश की योजना से लाभान्वित हुए अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के आंकड़े की बात करें तो वृद्धावस्था पेंशन योजना में गोरखपुर मंडल में 83140 लोगों को लाभ मिल रहा है. जिसपर 24 करोड़ 94 लाख रुपये की धनराशि खर्च हो रही है. दलित उत्पीड़न के मामलों में अब तक 13 करोड़ 22 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. 3261 जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ मिला है. जिसपर कुल खर्च हुआ है 16 करोड़ 63 लाख रुपये. यह आंकड़े समाज कल्याण विभाग के हैं, जो गोरखपुर मंडल के जिलों (कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया व महराजगंज) के हैं.

.

यह भी पढ़ें: BHU छेड़छाड़ मामला: छात्रा बोली- मेरा मुंह दबाकर कोने में ले गए, किस किया, कपड़े उतार वीडियो बनाए

यह भी पढ़ें: लखनऊ में 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई धारा 144, इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details