ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वार्ड से फरार हुई 85 वर्षीय महिला पुलिस के प्रयास से मिली - coronavirus update up

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड से रविवार को एक बुजुर्ग महिला लापता हो गई. महिला के गायब होने के बाद कॉलेज प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. हालांकि, पुलिस की सक्रियता और चौकी इंचार्ज मेडिकल कॉलेज की तत्परता से महिला को ढूंढ निकाला गया.

बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 3:59 PM IST

गोरखपुर :बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (BRD) के कोरोना वार्ड में भर्ती 85 वर्षीय महिला के अचानक वार्ड से गायब हो जाने के बाद रविवार की रात हंगामा मच गया. मामला मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस के बीच जब आया, तो सभी महिला की खोजबीन में जुट गए. पुलिस ने काफी सक्रियता बरतते हुए महिला को ढूंढने का प्रयास शुरू किया. चौकी इंचार्ज मेडिकल कॉलेज गौरव राय कनौजिया ने तत्काल मीडिया, पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर महिला की फोटो के साथ ढूढने में मदद की अपील की. प्रयास के बाद आखिरकार महिला पुलिस की पकड़ में आ ही गई.


इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 1820 नए मरीजों में हुई संक्रमण की पुष्टि, दो की मौत

महिला 9 अप्रैल को हुई थी कोरोना पॉजिटिव

महाराजगंज जिले के पनियारा की रहने वाली महिला कोरोना वार्ड से निकलकर अपने गांव के रास्ते पर चल पड़ी थी. पुलिस महराजगंज जाने वाली रोड पर महिला की तलाश में जुटी थी. यहां भटहट कस्बे से महिला को पकड़ लिया गया. उक्त महिला बीते 9 अप्रैल को तबीयत खराब होने के बाद गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराई गई थी. यहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. वह मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में बेड नंबर 46 पर भर्ती थी. उसके परिजन फल और कुछ सामग्री लेकर मेडिकल कॉलेज देने के लिए जब पहुंचे, तो वह बेड पर नहीं थी. इसके बाद डॉक्टर, स्टाफ सभी परेशान हो उठे.


इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

मेडिकल कॉलेज के इंचार्ज की सूझबूझ से मिली महिला

वार्ड के डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज के प्रशासन का कहना था कि महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. उसे वार्ड से छुट्टी देने की प्रक्रिया चल रही थी. इसी बीच वह कैसे वार्ड से बाहर निकलकर गई, कुछ पता नहीं चला. महिला के गायब होने के बाद कॉलेज प्रशासन का हाथ पांव फूल गया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता और चौकी इंचार्ज मेडिकल कॉलेज की तत्परता से महिला मिल गई. वह अब मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की देखरेख में है और सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details