उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः BSA की अनूठी पहल, प्राथमिक विद्यालय में पहली बार पुरातन छात्र सम्मेलन का आगाज - primary school

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्राथमिक विद्यालय में पहली बार पुरातन छात्र सम्मेलन का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में बीएसए ने पुरातन के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम

By

Published : Aug 12, 2019, 6:43 AM IST

गोरखपुरः बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने प्राथमिक विद्यालयों की ओर ध्यानाकर्षित करने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की. बीएसए के निर्देश पर ग्राम पंचायत अशरफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मेंपहली बार पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं बीएसए भूपेन्द्र नारयण सिंह रहे. कार्यक्रम में बीएसए ने पुरातन के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेन्द्र नारयण सिंह ने कहा-

  • पुरातन की पढ़ाई खलिहानों में ढिबरी के रोशनी में होती थी.
  • आज आधुनिक तकनीकि से रोशनी और आवश्यक साधन भरपूर उपलब्ध हैं.
  • उपस्थित शिक्षकों से आवाहन किया कि वह लोग भी प्राथमिक शिक्षा की गौरवमई परंपरा को बनाए रखें, इससे बड़ा शिक्षकों के लिए न ही कोई धर्म है और न ही कोई पूजा.
    पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम

मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देश के क्रम में आज यहां पहला सम्मेलन प्रारम्भ हुआ. इसके बाद मुझे उम्मीद है कि सभी विद्यालयों में इस तरह से लोगों में जागृति पैदा करेंगे. लोग अपने मूल विद्यालयों से जुड़ेंगे और साथ ही विकास के बारे में सोचेंगे.
-भूपेन्द्र नारायण सिंह, बीएसए, गोरखपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details