उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

58 हजार ग्राम पंचायतों को अपने जन्मदिन के दिन सीएम योगी ऑनलाइन दिलाएंगे शपथ, जानिए क्या है तैयारी - ऑनलाइन माध्यम से शपथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार देर शाम को गोरखपुर पहुंचेंगे. सीएम योगी प्रदेश की सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगर निकायों को ऑनलाइन माध्यम से शपथ दिलाएंगे.

ो

By

Published : Jun 3, 2023, 7:39 PM IST

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने जन्मदिन (5 जून) पर प्रदेश की सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगर निकायों में, पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑनलाइन माध्यम से शपथ (लाइफ प्रतिज्ञा) दिलाएंगे. इस दौरान सभी ग्राम प्रधान, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, महापौर व ग्राम पंचायतों, नगर निकायों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी पर्यावरण अनुकूल व्यवहार खुद करने तथा इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की शपथ लेंगे.


मुख्यमंत्री मीडिया सेल से जारी सूचना के अनुसार, इस आयोजन में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार देर शाम को ही गोरखपुर पहुंचेंगे. वह सोमवार (5 जून) को वन विभाग की तरफ से आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. संयोगवश इसी दिन उनका जन्मदिन भी है. योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम 'रेस फॉर लाइफ : सर्कुलर इकोनाॅमी एवं लोकल क्लाइमेट एक्शन' विषयक कार्यशाला का भी वह उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल से प्रदेश की 58000 ग्राम पंचायतों, 762 नगर निकायों में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑनलाइन शपथ दिलाई जाएगी. विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पौधरोपण कर इसको बढ़ाने का संदेश देंगे. साथ ही वन विभाग की पुस्तिकाओं, फोल्डर का विमोचन कर दिव्यांगजन को उपहार वितरित करेंगे.

मुख्यमंत्री मीडिया सेल से जारी सूचना के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर वन विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से भी स्टाल लगाए जाएंगे. समारोह में नगर विकास मंत्री एके शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार सक्सेना, राज्यमंत्री केपी मलिक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण आदि की भी सहभागिता रहेगी.

प्रभागीय वनाधिकारी विकास यादव के मुताबिक, 'पर्यावरण दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी दिन सीएम गोरखपुर क्लब परिसर में आयोजित पीएम स्वनिधि महोत्सव में, 25 स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट कार्ट वितरित करेंगे. इस अवसर पर समय पर पीएम स्वनिधि योजना का ऋण चुकाने वाले तथा अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित किया जाएगा. स्वनिधि महोत्सव में मुख्यमंत्री कुछ दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और अन्य उपकरण भी वितरित करेंगे.'

यह भी पढ़ें : World Bicycle Day 2023 : साइकिलिंग से मिलती है कई रोगों से मुक्ति, यह मरीज रखें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details