गोरखपुर:जिले में पिछले 1 सप्ताह में करीब 253 जांचों में से 65 मरीज डेंगू के चिन्हित किए गए हैं. इनमें 31 मरीज सिर्फ गोरखपुर के हैं, बाकि मरीज गोरखपुर मंडल के देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज और बिहार के सिवान जिले के भी हैं.
डेंगू से पीड़ित है तुर्कमानपुर मोहल्ला
डेंगू के मरीज जिला अस्पताल से लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज करा रहे हैं. तमाम मरीज अपना इलाज करा कर घर भी लौट चुके हैं. डेंगू से गोरखपुर का तुर्कमानपुर मोहल्ला काफी प्रभावित है. करीब 5 मरीज यहीं से निकल कर आए हैं, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके तिवारी ने स्वास्थ्य महकमे की टीम को तुर्कमानपुर मोहल्ले में भेजा है. टीम यहां के लोगों को इलाज देने के साथ डेंगू की रोकथाम और बचाव के संदर्भ में जानकारी भी दे रही है. सीएमओ ने कहा है कि जानकारी देने के बाद भी जिन घरों में डेंगू के लार्वा साफ पानी में मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.