उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेंगू का कहर, 65 में से 31 मरीज सिर्फ गोरखपुर के

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. करीब 253 जांचों में से 65 मरीज डेंगू के चिन्हित किए गए हैं. इनमें 31 मरीज सिर्फ गोरखपुर के हैं.

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क.

By

Published : Nov 1, 2019, 2:28 PM IST

गोरखपुर:जिले में पिछले 1 सप्ताह में करीब 253 जांचों में से 65 मरीज डेंगू के चिन्हित किए गए हैं. इनमें 31 मरीज सिर्फ गोरखपुर के हैं, बाकि मरीज गोरखपुर मंडल के देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज और बिहार के सिवान जिले के भी हैं.

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क.

डेंगू से पीड़ित है तुर्कमानपुर मोहल्ला
डेंगू के मरीज जिला अस्पताल से लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज करा रहे हैं. तमाम मरीज अपना इलाज करा कर घर भी लौट चुके हैं. डेंगू से गोरखपुर का तुर्कमानपुर मोहल्ला काफी प्रभावित है. करीब 5 मरीज यहीं से निकल कर आए हैं, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके तिवारी ने स्वास्थ्य महकमे की टीम को तुर्कमानपुर मोहल्ले में भेजा है. टीम यहां के लोगों को इलाज देने के साथ डेंगू की रोकथाम और बचाव के संदर्भ में जानकारी भी दे रही है. सीएमओ ने कहा है कि जानकारी देने के बाद भी जिन घरों में डेंगू के लार्वा साफ पानी में मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

अस्पताल में आई गुड़िया शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी को बुखार था. ब्लड टेस्ट करावाया तो डेंगू निकला. इसके बाद बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया.

स्वास्थ्य महकमा सतर्क
डेंगू के जो मरीज चिन्हित किए गए हैं, उन्हें इलाज मिल रहा है और सब खतरे से बाहर हैं. प्लेटलेट्स भी नॉर्मल है. स्वास्थ्य महकमा सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू के मरीजों पर अपनी निगरानी बनाए हुए है. जिस मोहल्ले और गांव से डेंगू की शिकायत आ रही है, वहां जांच पड़ताल करने, स्वच्छता पर ध्यान देने और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए टीम रवाना कर दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details