उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनू निगम के खिलाफ नोटिस जारी, दर्ज हो सकती है FIR

गोरखपुर महोत्सव समिति ने मशहूर बॉलीवुड गायक सोनू निगम को नोटिस भेजा है. सोनू निगम को तीन दिन का वक्त दिया गया है. वहीं नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि अगर वह समिति का 40 लाख वापस नहीं करते तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
सोनू निगम

By

Published : Feb 20, 2020, 10:49 AM IST

गोरखपुरः महोत्सव की बॉलीवुड नाइट में हिस्सा न लेने के बावजूद मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, महोत्सव समिति की ओर से दी गई फीस वापस नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर एक महीने की कवायद के बाद महोत्सव समिति ने सख्ती शुरू कर दी है. समिति के उपाध्यक्ष और जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने इस मामले को लेकर सोनू निगम को एक नोटिस जारी किया है.

बॉलीवुड गायक के ऊपर गोरखपुर प्रशासन का सिकंजा.

तीन दिन का दिया गया समय
यह नोटिस गोरखपुर के डीएम द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजी गई है. नोटिस में सोनू को फीस वापसी के लिए 3 दिन का वक्त दिया गया है. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर तय अवधि में समिति के खाते में सोनू ने जीएसटी के अलावा एडवांस के तौर पर दी गई 40 लाख रुपये की रकम वापस नहीं की, तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

40 लाख रुपये का है मामला
दरअसल, गोरखपुर में 11 से 13 जनवरी के बीच आयोजित महोत्सव के तीसरे दिन 13 जनवरी को बॉलीवुड नाइट, सोनू निगम के सुरों से सजने वाली थी. इसके लिए सोनू के खाते में एडवांस के तौर पर 40 लाख रुपये महोत्सव समिति ने ट्रांसफर कर दिए थे, लेकिन इसी दौरान ओमान के सुल्तान काबुश बिन सईद का निधन हो गया. निधन को लेकर सरकार ने 13 जनवरी को राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी, जिससे महोत्सव में इस दिन कोई आयोजन नहीं हुआ और 13 जनवरी का कार्यक्रम 14 फरवरी को होना निश्चित हुआ, लेकिन सोनू इसमें अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने नहीं आए.

यह भी पढ़ें-इश्क सुब्हान अल्लाह: जारा और कबीर पहुंचे जलालपुर, कई राज़ होंगे बेनकाब

सोनू की जगह के. के. ने किया था प्रोग्राम
सोनू के नहीं आने पर आनन-फानन में समिति ने बॉलीवुड सिंगर के.के. का कार्यक्रम आयोजित किया. इसके बाद सोनू से दी गई रकम वापसी का प्रयास चलता रहा, लेकिन सोनू ने पैसा वापस नहीं किया. अब उन्हें नोटिस जारी कर 3 दिन का समय दिया गया है. अब देखना है कि सोनू पैसे की वापसी करते हैं या फिर वह कोई और रास्ता अख्तियार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details