गोरखपुर:पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के प्रमुख कार्यालय पर रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में बैठक की गई. यह बैठक भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई. बैठक के दौरान केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रेल को निजी संस्थानों के हाथों में बेचने के विरोध में रणनीति तैयार की गई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे को निजी हाथों में बेचकर देश के युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेल रही है. ऐसे में जो युवा रेल में नौकरी पाने की उम्मीद लगाए बैठे थे, उनकी उम्मीदों पर भी इस सरकार ने पानी फेर दिया है. पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के महामंत्री बजरंगी दुबे ने कहा कि वर्षों से देश की आर्थिक हालत में कदम से कदम मिलाकर चलने वाला रेलवे देश की तरक्की में एक अहम योगदान रखता है. लाखों करोड़ों कर्मचारी अपना खून पसीना एक कर इस रेलवे को नित नए आयाम पर ले जा रहे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने लाखों करोड़ों रेल कर्मियों के साथ ही उनके परिवार वालों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करने का काम किया है.