गोरखपुर:पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन त्यौहारों पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा. इस ट्रेन का संचालन दीपावली और छठ में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. इन दोनों त्यौहारों पर अमृतसर-कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल गाड़ी (गाड़ी संख्या 04680/04679) का संचालन 22 व 27 अक्टूबर को अमृतसर से होगा, वहीं, 23 व 28 अक्टूबर को कटिहार से दो फेरों के लिए किया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे दीपावली और छठ पूजा पर चलाएगा स्पेशल ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे दीपावली और छठ पूजा पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए 22 व 27 अक्टूबर को पूजा स्पेशल गाड़ी का संचालन करेगा.
इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा. गाड़ी संख्या 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 22 और 27 अक्टूबर को अमृतसर से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कटिहार 16.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में गाड़ी 23 और 28 अक्टूबर को कटिहार से 20.00 बजे प्रस्थान कर नवगछिया होते हुए अमृतसर 04.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआर 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है.
यह भी पढ़ें: Indian Railway: प्रयागराज से सूरत के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन