उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे दीपावली और छठ पूजा पर चलाएगा स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे दीपावली और छठ पूजा पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए 22 व 27 अक्टूबर को पूजा स्पेशल गाड़ी का संचालन करेगा.

स्पेशल ट्रेन का संचालन
स्पेशल ट्रेन का संचालन

By

Published : Oct 18, 2022, 3:23 PM IST

गोरखपुर:पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन त्यौहारों पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा. इस ट्रेन का संचालन दीपावली और छठ में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. इन दोनों त्यौहारों पर अमृतसर-कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल गाड़ी (गाड़ी संख्या 04680/04679) का संचालन 22 व 27 अक्टूबर को अमृतसर से होगा, वहीं, 23 व 28 अक्टूबर को कटिहार से दो फेरों के लिए किया जाएगा.

इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा. गाड़ी संख्या 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 22 और 27 अक्टूबर को अमृतसर से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कटिहार 16.30 बजे पहुंचेगी.



वापसी यात्रा में गाड़ी 23 और 28 अक्टूबर को कटिहार से 20.00 बजे प्रस्थान कर नवगछिया होते हुए अमृतसर 04.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआर 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: प्रयागराज से सूरत के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details