गोरखपुरः पूर्वोत्तर रेलवे शहर के लोगों को को आकर्षक और सुविधानजक भवनों का तोहफा देगा. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि खाली पड़ी रेलवे की जमीनों पर या फिर ऐसे संसाधन जो अनुपयोगी दिखाई दे रहे हों. उनको उपयोग में लेकर रेलवे की आय को बढ़ाना है. इसके साथ ही इन जमीनों पर ऐसे प्रोजेक्ट को खड़ा करना है, जो देखने में आकर्षक हों और रेलवे का भी मान बढ़ाती हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) को जो प्रस्ताव भेजा गया था. वो स्वीकार हो चुका है.
रेलवे की जिस भूमि पर ये प्रोजेक्ट तैयार होंगे, उनमें जूनियर इंस्टीट्यूट की 2.7492 हेक्टेयर और धर्मशाला बाजार की 0.041 हेक्टेयर खाली भूमि को कामर्शियल उपयोग में लाया जाएगा. इसके अलावा रामगढ़ ताल के किनारे स्थित रेलवे की सालों पुरानी कॉलोनी को भी गिराकर यहां कर्मचारी आवास के साथ मॉल और रेस्टोरेंट भी बनाने की योजना है. रामगढ़ताल इस समय गोरखपुर का पर्यटक हब बना हुआ है. राज्य सरकार यहां वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के साथ कई और परियोजनाओं को आगे बढ़ा रही है. जिसमें रेलवे भी अपनी अनुपयोगी जमीन का उचित प्रबंधन करके आर्थिक लाभ करने के साथ शहर के इंट्री प्वॉइंट को आकर्षक बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है. इसी तरह असुरन चौराहा की जमीन का भी रेलवे कमर्शियल उपयोग करने में जुटा है. ये ऐसे प्लाइंट की जमीन है, जो खाली हैं. ये शहर के प्रवेश का बिंदु है, जो निर्माण के साथ भव्यता देंगी.