गोरखपुर: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां और तेज कर दी हैं. कोविड-19 लेवल वन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय में स्थित ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. निरीक्षण के दौरान डीएम के. विजेंद्र पांडियन, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
उच्चाधिकारियों ने किया निरीक्षण
यहां किस तरीके से मरीजों का इलाज करना है और उन्हें खाने में क्या देना है, इसकी पूरी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने पूर्वोत्तर रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर की है. मंडलायुक्त जयंत नारलीकर के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और रेलवे के उच्चाधिकारियों ने इस कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया.
स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी कर रहे निगरानी
पूर्वोत्तर रेलवे इस वैश्विक महामारी के बीच लगातार लोगों को सुरक्षा उपकरण और खाद्य सामग्री मुहैया करा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय में स्थित ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया है. यह कोविड केयर सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और लगातार इसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी कर रहे हैं.