गोरखपुर: मोदी सरकार के बजट से पूर्वोत्तर रेलवे के खजाने में 2943 करोड़ रुपये मिले हैं. कोई नई परियोजना एनईआर की झोली में नहीं आई है. प्राप्त धनराशि से चल रही परियोजनाएं पूर्ण होंगी तो रेल लाइनों के दोहरी और तिहरीकरण का कार्य भी गति पकड़ेगा.
- कर्मचारी कल्याण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में यह धनराशि काफी कारगर सिद्ध होगी.
- बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर नई रेल लाइन के लिए 10 करोड़.
- डोमिनगढ़-कुसम्ही तीसरी लाइन के लिए 16 करोड़ का बजट आवंटित है.
- पिछले बजट के मुकाबले पूर्वोत्तर रेलवे को इस बार 65 करोड़ रुपये कम मिले हैं.
- मऊ से गाजीपुर होते हुए ताड़ीघाट तक कुल 51 किलोमीटर में 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
- बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर 80 किलोमीटर की दूरी पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- गोरखपुर में डोमिनगढ़ से कैंट स्टेशन होते हुए कुसम्ही स्टेशन तक तीसरी लाइन बिछाई जाएगी.