गोरखपुर:प्रदेश में एक और चुनावी प्रक्रिया का दौर शुरू हो गया है. यह दौर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का है, जिसमें प्रदेश के कई हिस्सों में चुनाव होना है. इसी क्रम में गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. इसके लिए उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र खरीदने और भरकर जमा करने के लिए गोरखपुर के कमिश्नर कोर्ट में पहुंच रहे हैं.
गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वांचन के नामांकन शुरू. नामांकन पत्र 11 नवंबर तक खरीदे जा सकेंगे जबकि नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 12 नवंबर है. कमिश्नर कोर्ट में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. प्रत्याशियों के साथ उसके दो समर्थक अंदर जाकर नामांकन पत्र खरीद और दाखिल कर सकते हैं. पहले दिन दो नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. बता दें कि गुरुवार को निवर्तमान एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी और वित्तविहीन शिक्षकों के प्रतिनिधि देशबंधु शुक्ला ने नामांकन पत्र खरीदा है.
गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वांचन के नामांकन शुरू. 17 जिलों में वोट मांगेगे उम्मीदवार
इस चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच की आखिरी तारीख सत्र 17 नवंबर तय की गई है, जबकि मतदान 1 दिसंबर और मतगणना 3 दिसंबर को होगी. इस चुनाव में कुल 17 जिलों के 39,772 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें गोरखपुर जिले के सबसे ज्यादा (6077) मतदाता हैं. इसी प्रकार बहराइच में 1835, गोंडा में 1524, बस्ती में 1996, सिद्धार्थनगर में 1375, देवरिया में 3331, आजमगढ़ में 4952, मऊ में 1886, सुल्तानपुर में 2991, अमेठी में 1542, अयोध्या में 3007, महाराजगंज में 1876, कुशीनगर में 210, अंबेडकरनगर में 1822, श्रावस्ती में 821, बलरामपुर में 1131 और संत कबीर नगर में 1502 मतदाता हैं. इस दौरान वित्तविहीन शिक्षकों के समर्थित प्रत्याशी देशबंधु शुक्ला ने कहा कि वह अपने शिक्षक और शिक्षिकाओं के समर्थन से इस चुनाव को जीतने में कामयाब होंगे.
प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम. सपा के प्रत्याशी घोषित
इस चुनाव की रोचकता सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के मैदान में आने के साथ हो जाएगी. समाजवादी पार्टी ने अवधेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी नागेंद्र दत्त त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. अब सबकी निगाहें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पर बनी हुई हैं. तो वित्तविहीन शिक्षकों के प्रत्याशी और कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनाव को रोचक बनाने वाले हैं. मतदान 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इसी दिन वोटों की गणना भी होगी और परिणाम भी आएगा.