गोरखपुर: चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में बुधवार को गोरखपुर के नोडल अधिकारी पीके उपाध्याय ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों की ओर से कोरोना के बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया. पीके उपाध्याय ने अक्षय पात्र संस्था के कम्युनिटी किचन की सफाई व्यवस्था की सराहना भी की.
गोरखपुर: नोडल अधिकारी ने कोरोना से बचाव के लिए चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नोडल अधिकारी पीके उपाध्याय ने कई स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने जिले में कोरोना के बचाव के लिए चल रहे प्रयासों का जायजा लिया.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं, इसका जायजा लेने के लिए नोडल अधिकारी गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कई जगहों का जायजा लेने के बाद चौरी चौरा तहसील क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी ने तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी की ओर से गरीबों के लिए बनाई गई कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. अक्षय पात्र संस्था की इस कम्युनिटी किचन की बेहतर साफ-सफाई को देखते हुए उन्होंने इसकी सरहाना भी की.
इसके बाद उन्होंने मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर 7 के अलावा देवीपुर गांव में होम क्वारेंटाइन लोगों के बारे में जानकारी ली. नोडल अधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र के अलावा मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली. इस दौरान उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, नायब तहसीलदार अलका सिंह और खण्ड विकास अधिकारी सरदार नगर आनन्द गुप्ता भी मौजूद रहे. तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने बताया कि जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी ने हमारे क्षेत्र का दौरा किया है. उनकी ओर से जो भी निर्देश जारी होंगे, उसका पालन किया जाएगा.