गोरखपुर: जिले के कसरवल में बने चेकिंग प्वाइंट का डीएम के विजेंद्र पांडियन और एसएसपी डॉ. नील गुप्ता ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया का कोई भी व्यक्ति किसी कीमत पर जिले में प्रवेश ना करें. खासकर एम्बुलेंस पर विशेष ध्यान दिया जाए. एम्बुलेंस में बैठे मरीज का डिटेल लेकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल सूचित किया जाए. अगर इस काम में लापरवाही हुई तो दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.
गोरखपुर डीएम की चेतावनी, जिले में प्रवेश ना करें हॉटस्पॉट क्षेत्र के लोग - डीएम के विजेंद्र पांडियन
गोरखपुर के कसरवल में बने चेक प्वाइंट का डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने संतकबीरनगर से सटे बार्डर पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए.
डीएम ने कहा कि एम्बुलेंस पर विशेष ध्यान दिया जाए
17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में पहले से अधिक छूट दी जाएगी. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पहले की तरह पालन करना होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा की.