उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: जुहू-चौपाटी पर नहीं है शौचालय की व्यवस्था, पर्यटक परेशान - tourism department

यूपी के गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल के किनारे को पर्यटन विभाग ने जुहू चौपाटी के तर्ज पर विकसित किया. करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए जुहू चौपाटी पर्यटन केंद्र पर एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

etv bharat
जुहू-चौपाटी पर नहीं है शौचालय की व्यवस्था.

By

Published : Nov 28, 2019, 2:35 PM IST

गोरखपुर: पर्यटन की दृष्टि से रामगढ़ ताल के किनारे को पर्यटन विभाग ने जुहू चौपाटी के तर्ज पर विकसित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब दो माह पहले इस स्थान पर वॉटर स्पोर्ट्स और लेजर लाइट शो का विधिवत उद्घाटन कर इसे बड़े पर्यटक केंद्र के रूप में जनता को समर्पित किया. इस स्थान पर कोई भी जन सुविधा नहीं होने से पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जुहू-चौपाटी पर नहीं है शौचालय की व्यवस्था.


शौचालय की व्यवस्था नहीं

  • पूरे देश में स्वच्छता और इज्जत घर के रूप में शौचालय की व्यवस्था देने की बात केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार कर रही.
  • करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए जुहू चौपाटी पर्यटन केंद्र पर एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है.
  • ऐसे केंद्र पर छोटे-छोटे बच्चों के लिए फीड सेंटर भी बनाया जाता है.
  • इस केंद्र पर ऐसा कोई इंतजाम नहीं है.
  • स्थानीय लोग और दूसरे जगह से आने वाले पर्यटकों को शौचालय न होने से काफी परेशानी होती है.
  • इस पर्यटन केंद्र के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम गोरखपुर और गोरखपुर विकास प्राधिकरण की है.

इसे भी पढ़ें:- योगी सरकार ने बदला गोरखपुर के विंध्यवासनी पार्क का नाम, लोगों ने जताया विरोध

बहुत जल्द इस सुविधा का निर्माण वहां प्रारंभ कर दिया जाएगा, जो अत्याधुनिक भी होगा. मौके पर फीड सेंटर भी बनाया जाएगा. पर्यटन केंद्र के निर्माण के समय में जन सुविधा संज्ञान में था, लेकिन प्रोजेक्ट की स्वीकृति होने में देर हो गई. इस वजह से यहां आने वाले पर्यटकों को ऐसी असुविधा से दो-चार नहीं होना पड़ रहा. जल्द ही उन्हें आधुनिक शौचालय पर्यटन स्थल पर मिलेगा.
-सुरेश चंद्र, चीफ इंजीनियर, नगर निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details