उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर के इस गांव में केवल चुनाव के समय ही पड़ते हैं नेताओं के पैर - बुनियादी सुविधाओं की कमी

यूपी में पिछले सालों में कई सरकारें आईं और चली गईं, लेकिन गोरखपुर के चौरीचौरा के लोकसभा बांसगाव में स्थित घटुलीघाट का पुल आज भी एप्रोच मार्ग न बनने से वैसे ही पड़ा हुआ है. इस गांव में लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.

विकास को तरस रहा गांव

By

Published : Apr 19, 2019, 1:06 PM IST

गोरखपुर: केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के भले ही कितने दावें क्यों न कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत आज भी कुछ ही है. गोरखपुर के चौरीचौरा के लोकसभा बांसगाव में स्थित घटुलीघाट का पुल कई सालों से एप्रोच मार्ग न बनने के कारण अधर में लटका हुआ है.

गांव वालों ने बताई गांव की समस्याएं

इसके न बनने की वजह यहां आज भी लोग ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ नई बाजार मार्केट जाने के लिए पैदल पगडंडी के रास्ते जाते हैं. बरसात के दिनों में 2 किलोमीटर की दूरी बढ़कर 15 किलोमीटर से अधिक हो जाती है. सबसे अधिक दिक्कत मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने में आती है.

गांववालों का कहना है कि कोई भी नेता, सांसद और विधायक केवल चुनाव में हमारे गांव जनसंपर्क के दौरान वोट लेने के लिए आते जाते हैं लेकिन उनके द्वारा किए गए वादे झूठे साबित हो रहे हैं. इस बार भी चुनाव शुरू है. लोग आ जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हमारे यहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं. सड़क, शौचालय, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए रोड तक नहीं हैं. गांव के रहने वाले सुरेश निषाद ने बताया यह पुल न बनने से हम लोग परेशान हैं. अब जो लोग इसका एप्रोच भराने के लिए ठेका ले रहे हैं, वो पुल की लागत से अधिक हो जा रहा है. इसलिए काम कोई ले नहीं रहा. इस पुल का निर्माण नहीं होने पर नेताओं का विरोध करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details