गोरखपुरः जनपद में स्माइल फॉर लाइफ वेलफेयर फाउंडेशन नाम के एनजीओ द्वारा महिलाओं को रोजगार का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी होने पर पीड़ित महिलाओं ने मंगलवार को आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में राजघाट थाने का घेराव किया. सूचना पर क्षेत्राधिकारी मौके पर कोतवाली पहुंचकर स्थिति को समझने और नियंत्रण करने में जुट गए. लेकिन पीड़ित महिलाओं की भीड़ बेकाबू हो गई.
Gorakhpur news: नौकरी का झांसा देकर NGO ने महिलाओं को ठगा, थाने का घेराव कर मांगा न्याय - राजघाट थाना का महिलाओं ने किया घेराव
Gorakhpur news: जनपद में स्माइल फॉर लाइफ वेलफेयर फाउंडेशन में रोजगार के नाम पर ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित महिलाओं ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर आंदलोन किया.
![Gorakhpur news: नौकरी का झांसा देकर NGO ने महिलाओं को ठगा, थाने का घेराव कर मांगा न्याय http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/17-January-2023/up-gkp-02-after-frod-womens-are-reached-the-police-station-and-dmenod-arest-the-frodier-video-7201177_17012023163045_1701f_1673953245_873.jpghttp://10.10.50.75:6060/reg-lowres/17-January-2023/up-gkp-02-after-frod-womens-are-reached-the-police-station-and-dmenod-arest-the-frodier-video-7201177_17012023163045_1701f_1673953245_873.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17508703-thumbnail-3x2-img.jpg)
महिला मंजू शर्मा ने बताया राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में आरिफ अंसारी व आफरीन बानो नाम के दो लोगों द्वारा "स्माइल फॉर लाइफ वेलफेयर फाउंडेशन" नाम का एनजीओ शुरू किया गया था. इस एनजीओ द्वारा महिलाओं से 765 रुपये प्रति महिला जमा कराया गया था. इन्हें प्रतिमाह इसके बदले 4 हजार रुपये का रोजगार देने की बात कही गई थी. इन महिलाओं से कहा गया था कि उन्हें प्रतिदिन 2 घंटा अगरबत्ती पैक करना है. लेकिन संस्था ने महिलाओं के साथ कुछ भी नहीं किया. इन्हें चार हजार का रोजगार भी नहीं दिया गया. इनका सब पैसा लेकर एनजीओ के लोग चंपत हो गए. पीड़ित महिलाएं इसकी जानकारी के बाद दोनों आरोपियों की तलाश और धरपकड़ में खुद जुट गई. महिलाओं ने महाराजगंज जिले के परतावल से आफरीन बानो को पकड़ने में सफलता भी हासिल कर लिया. यही नहीं आरोपी को पकड़कर सोमवार को राजघाट पुलिस के हवाले भी कर दिया था. लेकिन यह दांव पीड़ित महिलाओं के खिलाफ ही चला गया और आफरीन बानो के अपहरण करने के आरोप में समूह की पीड़ित महिलाओं के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया. यहीं से मामला उलझ गया. इस मामले में हंगामा राजघाट पुलिस ने आफरीन बानो को महाराजगंज पुलिस के हवाले कर दिया. इस बात से नाराज समूह की पीड़ित महिलाओं ने राजघाट थाने का घेराव कर दिया.
सीओ रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा अमानत में खयानत का एक मुकदमा आफरीन बानो के खिलाफ दर्ज कराया गया था. महिलाओं ने आफरीन बानो को पकड़कर राजघाट पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन राजघाट पुलिस को बाद में जानकारी मिली कि आफरीन बानो के अपरहण के मामले में महराजगंज पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जिसके बाद राजघाट पुलिस ने आफरीन बानो को महाराजगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया. ऐसा इसलिए हुआ था कि आफरीन को जब यह महिलाएं महराजगंज से जबरन अपने साथ गोरखपुर लाई थी. तो उसके पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला महराजगंज पुलिस में दर्ज कराया था. बहरहाल अब इस मामले में पेच फंसा हुआ है. राजघाट पुलिस में आफरीन बानो आरोपी है. जबकि महाराजगंज जिले में वह पीड़ित है.
यह भी पढ़ें-Janta Darbar Gorakhpur : सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, रुद्राभिषेक कर जग कल्याण की कामना की