उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या, दहेज के आरोप में मुकदमा दर्ज - पिपराइच नवविवाहिता की हत्या

यूपी के गोरखपुर जिले में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए महिला की हत्या करने की तहरीर दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पति को हिरासत में ले लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्मटम के लिए भेज जांच में जुट गई.

etv bharat
नवविवाहिता की गलाघोंटकर हत्या.

By

Published : Oct 11, 2020, 6:35 AM IST

गोरखपुरः जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोहियुद्दीन गांव में एक नवविवाहिता की गलाघोंट कर हत्या कर दी. शनिवार को तड़के दामाद ने ससुराल वालों को मौत की सूचना दी. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. दहेज हत्या का आरोप लगाने पर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ. आरोप है कि सभी आगंतुकों को मृतका के ससुराल वाले और आसपास के लोग ने मारा-पीटा है. इस पर मृतका के चाचा ने डायल 112 पर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति को हिरासत में ले लिया. मृतका के पिता ने नवविवाहिता पति, सास-ससुर, ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. पति को छोड़ घर के अन्य लोग फरार हैं.

गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोहियुद्दीनपुर निवासी रामबहादुर के इकलौते पुत्र मधुरेश सिंह का विवाह बीते 14 जून को कुशीनगर जनपद के मोरवन उर्फ गोपाला निवासी रघुपत सिंह की इकलौती बेटी वंदना सिंह से हुआ था. मृतका के पिता राम बहादुर सिंह ने तहरीर दी है कि विवाह के दूसरे ही दिन से उनकी बेटी के पति, सास-ससुर और ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. बीते रक्षाबंधन के दिन मधुरेश वंदना को लेकर घर आया था. तभी वंदना ने अपनी मां से प्रताड़ना की पूरी दास्तान सुनाई थी.

परिजनों ने मृतका के गले में रस्सी या दुपट्टे से कसने और पीठ में चोट के निशान देख कर हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने रात के पहले पहर में हत्या होने की आशंका जताई है. इस आरोप के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बाद हुई मारपीट में रघुपत सिंह, सुनील सिंह, पुष्पा, प्रीति, राहुल, संतोष, अभिनव समेत कई लोग जख्मी हो गए. मृतका के चाचा सुरेंद्र सिंह ने डायल 112 पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, मधुरेश सिंह शराब पीने का आदी है. करीब तीन वर्ष पहले एक दिव्यांग दीपू सिंह पुत्र भगवंत सिंह चाकू मारने के आरोप में जेल गया था. बाद में मामला रफादफा हो गया था. जेल से छूटने के बाद लॉकडाउन के दौरान जून में उसका विवाह हुआ था. गुलरिहा पुलिस मृतका के पिता की तहरीर पर पति मधुरेश सिंह, ससुर रामबहादुर, सास कालिन्दी देवी, ननद रागिनी सिंह के विरुद्ध 498 ए, 304 बी, दहेज प्रतिशेध अधनियम 3, 4, के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने में जुटी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details