गोरखपुर: पूरा देश और दुनिया जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. गोरखपुर में जनता कर्फ्यू के दिन पैदा हुई बच्ची का नाम उसके परिजनों ने ‘कोरोना’ रखा है. बच्ची के चाचा का कहना है कि इस वायरस ने पूरी दुनिया को एक-जुट कर दिया है. ऐसे में बच्ची का इससे अच्छा नाम कोई हो ही नहीं सकता है.
गोरखपुरः जनता कर्फ्यू के दिन पैदा हुई बच्ची, नाम रखा 'कोरोना' - कोरोना वायरस अपडेट
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जनता कर्फ्यू के दिन एक पैदा हुई बच्ची का नाम कोरोना रखा गया है. दरअसल, बच्ची के चाचा का कहना है कि इस वायरस ने पूरी दुनिया को एक-जुट कर दिया है. ऐसे में बच्ची का इससे अच्छा नाम कोई हो ही नहीं सकता है.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : मृतकों की संख्या हुई सात- 341 पीड़ित, दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू
बच्ची के पैदा होने के बाद सभी परिवार के सदस्यों ने उसका नाम कोरोना रखने का फैसला किया है. उनका कहना है कि परिवार में लक्ष्मी आई है. आज जनता कर्फ्यू का दिन है. ऐसे में कोरोना से अच्छा नाम उनके परिवार को नहीं दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पूरा देश ‘कोरोना’ के लिए घंटी, थाली और ताली बजाएगा.
एक ओर जहां पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए शाम पांच बजे ताली, थाली और घंटी बजाएगा. वहीं सीएम सिटी के एक परिवार ने बच्ची का नाम कोरोना रखकर एक सकारात्मक पहल की है. उन्होंने समाज को ये संदेश देने का प्रयास किया है कि मुश्किल घड़ी में भी सकारात्मक सोच के साथ इससे निजात पाया जा सकता है.