उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 अक्टूबर को लखनऊ से दौड़ेगी देश की पहली निजी ट्रेन तेजस, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी - CM योगी दिखाएंगे हरी झंडी

देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन अगले महीने से शुरू हो जाएगा. आईआरसीटीसी की ओर से संचालित की जाने वाली इस ट्रेन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले महीने 4 अक्टूबर को लखनऊ से हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

तेजस ट्रेन

By

Published : Sep 20, 2019, 10:51 PM IST

गोरखपुर: देश की पहली निजी कॉरपोरेट तेजस ट्रेन का ट्रॉयल पूरा हो गया है. ये ट्रेन चार अक्‍टूबर को लखनऊ से नई दिल्‍ली के बीच फर्राटा भरने के लिए तैयार है. इस ट्रेन को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी देकर रवाना करेंगे. हवाई जहाज के सफर का अहसास कराने वाली ये ट्रेन अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

4 अक्टूबर से लखनऊ से दौड़ेगी देश की पहली निजी ट्रेन तेजस

पढ़ें:तेजस एक्‍सप्रेस का ट्रायल रन: 110 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ी तेजस

जानिए क्या होंगी 'तेजस' की खूबियां

  • ट्रेन में आरामदायक और तेज गति का सफर कराने के साथ ही इसमें लग्जरी होटल जैसा आराम मिलेगा.
  • यात्रियों का भरपूर मनोरंजन होगा, जिसके लिए हर बोगी में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी गई है.
  • यात्री एंड्रायड फोन पर रेलवे के ये कार्यक्रम वाई-फाई से कनेक्ट होकर देख सकेंगे.
  • तेजस क्लास में फ्लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी.
  • कुल 12 बोगियों वाली इस ट्रेन में एक्जक्यूटिव और चेयरकार दो तरह के क्लास होंगे.
  • दो बोगियां एक्जक्यूटिव और आठ बोगियां चेयरकार की होंगी.
  • एक्जक्यूटिव क्लास की एक बोगी में 56 और चेयरकार में 76 यात्री सफर कर सकेंगे.

आईआरसीटीसी के चीफ रिजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्‍तव ने जानकारी देते हुए बताया कि
लखनऊ से नई दिल्‍ली के बीच चलाई जानी है. गोरखपुर ट्रायल रन के लिए लाई गई है. ये देश की पहली कारपोरेट ट्रेन है. इसमें आपरेशन और संचालन की सारी जिम्‍मेदारी रेलवे की होगी. ऑन बोर्ड सर्विसेज और किराया का निर्धारण आईआरसीटी द्वारा किया जाएगा. अश्विनी श्रीवास्‍तव ने बताया कि ट्रेन में आरामदायक सीट के साथ परदे बटन से ऑपरेट होते हैं. इस ट्रेन में ऑन बोर्ड सुविधाएं खानपान की हवाई जहाज की तरह ही होगीं. सुरक्षा के लिहाज से स्‍टेशन पर भारतीय रेल की तरह अन्‍य सुविधाएं रेलवे की ओर से मिलेगी. उन्‍होंने बताया कि इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगें हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए यात्रि गरिमा ने बताया कि तेजस ट्रेन काफी अच्‍छी ट्रेन लग रही है. चेयर काफी कम्‍फरटेबल है. चेयरकार में आमतौर पर पैर फैलाने की सुविधा नहीं होती है. इसमें ये सुविधा है. यात्री आराम से पैर फैला सकते हैं. उन्‍होंने बताया कि एलईडी के साथ अन्‍य अत्‍याधुनिक सुविधाएं भी इसमें उपलब्‍ध है. इसमें बैठने के बाद ऐसी फीलिंग हो रही है जैसे हवाई जहाज में सफर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details