उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः ईंट मारकर फोड़ा चाचा का सिर, गंभीर रूप से घायल - nephew attacked uncle

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुलरिहा इलाके में एक नशेड़ी भतीजे ने गाली-गलौज से मना करने पर अपने चाचा के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया. वहीं चाचा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

भतीजे ने चाचा का फोड़ा सिर.

By

Published : Nov 23, 2019, 7:53 AM IST

गोरखपुरः शुक्रवार को गुलरिया थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी में भतीजे को गाली-गलौज करने से मना करना उसके चाचा को भारी पड़ गया. भतीजे ने ईंट से प्रहार कर चाचा का सिर फोड़ दिया. पीडित ने थाने पर तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित का इलाज भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया. वहीं आरोपी भतीजे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

भतीजे ने चाचा का फोड़ा सिर.

जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी में फर्टिलाइजर टोला निवासी रघुनाथ पुत्र स्व० निर्मल निषाद का आरोप है कि शुक्रवार करीब दस बजे उनका भतीजा रमेश शराब के नशे में उनके घर की महिलाओं से गाली-गलौज कर रहा था.

इसे भी पढ़े-काशी में जर्मन वैज्ञानिकों ने जानी गंगा की हालत, आंकड़े हैं डराने वाले

उनके मना करने पर ईंट से सिर पर प्रहार कर सिर फोड़ दिया. रघुनाथ के सिर में काफी गम्भीर चोटें आई हैं. भटहट स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने उनके सिर में सात टांके लगाए हैं. गुलरिहा पुलिस तहरीर के आधार पर एनसीआर कायम कर कार्रवाई करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details