गोरखपुरः शुक्रवार को गुलरिया थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी में भतीजे को गाली-गलौज करने से मना करना उसके चाचा को भारी पड़ गया. भतीजे ने ईंट से प्रहार कर चाचा का सिर फोड़ दिया. पीडित ने थाने पर तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित का इलाज भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया. वहीं आरोपी भतीजे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी में फर्टिलाइजर टोला निवासी रघुनाथ पुत्र स्व० निर्मल निषाद का आरोप है कि शुक्रवार करीब दस बजे उनका भतीजा रमेश शराब के नशे में उनके घर की महिलाओं से गाली-गलौज कर रहा था.