गोरखपुर: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गुरुवार को जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य को आकार देते हैं. किसी भी देश की प्रगति और विकास इस बात पर निर्भर करती है कि उसका युवा कितना शिक्षित और परिश्रमी है. ऐसे में युवाओं की बेहतर और हुनरमंद बनाने की जिम्मेदारी परिवार से लेकर सरकार और समाज के हर नागरिक की है. जो अच्छे और मजबूत भारत की कल्पना करता है.
यह युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर के बैनर तले बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के ऑडटोरियम में आयोजित किया गया था.जिसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. कृषि मंत्री ने कहा कि गोरखपुर में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के "पंच प्रण 2047" के भारत की संकल्पना पर आधारित यह युवा उत्सव है. उन्होंने कहा कि युवाओं पर ही देश से लेकर परिवार की पूरी व्यवस्था निर्भर है. युवा स्वस्थ, शिक्षित और आज के दौर में तकनीकी रूप से दक्ष होना चाहिए. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा पीएम मोदी के कौशल विकास मिशन से भी युवाओं को आत्म निर्भर बनाने में बड़ी मदद मिली है.
इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि युवा जितना परिश्रमी होगा, उस देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा. युवाओं को उत्कृष्ट शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य मिले तो राष्ट्र की सफलता को ऊंचाइयों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है.