उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के पहुंचने पर मोर्चा संभाल रहे NDRF के जवान - spacial train

पूरे विश्व में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. इस दौरान घोषित लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है. वहीं इस दौरान एनडीआरएफ के जवान रेलवे स्टेशनों पर मौजूद हैं. यह लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन
गोरखपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : May 6, 2020, 9:18 PM IST

गोरखपुर: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं यूपी के बाहर दूसरे प्रदेशों में फंसे श्रमिकों को लेकर सोमवार से ही गोरखपुर में ट्रेनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बुधवार तक कुल पांच ट्रेनों से लगभग 4 हजार श्रमिक गोरखपुर पहुंच चुके हैं.

इसमें मुम्बई और गुजरात से श्रमिक पहुंचे हैं. इन श्रमिकों के आने के दौरान जो सबसे खास बात दिखी, वह थी NDRF के जवानों की मुस्तैदी. वह कोरोना के भय से मुक्त होकर प्लेटफार्म की सफाई के साथ ही यात्रियों को दिशा-निर्देश देते रहे और व्यस्थाओं को भी संभालते दिखे.

तैनात थे एनडीआरएफ के जवान
दरअसल, किसी भी आपदा से निपटने के लिए NDRF के जवान हमेशा तत्पर रहते हैं. उसी का उदाहरण इन जवानों ने एक बार फिर दिया है. स्पेशल ट्रेन से घर आ रहे हजारों की तादाद में नागरिकों की वजह से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ का माहौल न बन जाए और लोग सही सलामत अपने घरों तक पहुंच जाएं, उसके लिए पूरी मेहनत से जुटे दिखाई दिए.

प्लेफार्म परिसर का कराया सैनिटाइजेशन
एनडीआरएफ के जवान जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से डरने के बजाय लड़ने का संदेश सुनाते रहे. वह सभी मजदूरों से अपने आप को सुरक्षित रखने के उपाय भी बताते रहे. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की टीम ने सामाजिक दूरी और एरिया सैनिटाइजेशन के लिए अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया.

अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन गोरखपुर आई थी, जिसमें हजारों लोगों की संख्या थी. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एनडीआरएफ ने ट्रेन के आने से पहले प्लेटफॉर्म को सैनिटाइज किया. इसके बाद लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2891

ABOUT THE AUTHOR

...view details