गोरखपुर: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं यूपी के बाहर दूसरे प्रदेशों में फंसे श्रमिकों को लेकर सोमवार से ही गोरखपुर में ट्रेनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बुधवार तक कुल पांच ट्रेनों से लगभग 4 हजार श्रमिक गोरखपुर पहुंच चुके हैं.
इसमें मुम्बई और गुजरात से श्रमिक पहुंचे हैं. इन श्रमिकों के आने के दौरान जो सबसे खास बात दिखी, वह थी NDRF के जवानों की मुस्तैदी. वह कोरोना के भय से मुक्त होकर प्लेटफार्म की सफाई के साथ ही यात्रियों को दिशा-निर्देश देते रहे और व्यस्थाओं को भी संभालते दिखे.
तैनात थे एनडीआरएफ के जवान
दरअसल, किसी भी आपदा से निपटने के लिए NDRF के जवान हमेशा तत्पर रहते हैं. उसी का उदाहरण इन जवानों ने एक बार फिर दिया है. स्पेशल ट्रेन से घर आ रहे हजारों की तादाद में नागरिकों की वजह से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ का माहौल न बन जाए और लोग सही सलामत अपने घरों तक पहुंच जाएं, उसके लिए पूरी मेहनत से जुटे दिखाई दिए.