उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: NDRF ने क्वारंटाइन लोगों के लिए दिए 1,000 डिग्निटी किट

आपदाओं के समय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आने वाली एनडीआरएफ एक बार फिर से कोरोना संकट से लड़ने के लिए खड़ी है. सोमवार को गोरखपुर में एनडीआरएफ टीम की तरफ से क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए 1,000 डिग्निटी किट उपलब्ध कराए गए हैं.

क्वारंटाइन लोगों के लिए एनडीआरएफ ने दी रोजमर्रा की सामान.
क्वारंटाइन लोगों के लिए एनडीआरएफ ने दी रोजमर्रा की सामान.

By

Published : Apr 7, 2020, 8:18 AM IST

गोरखपुर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन लगातार लोगों की मदद कर रहा है. प्रशासन की तरफ से दूसरे राज्यों के लिए जा रहे मजदूरों को क्वारंटाइन किया जा रहा हैं.

इन सभी को हैंड सैनेटाइजर और मास्क का भी वितरण किया जा रहा है. सोमवार को गोरखपुर में एनडीआरएफ टीम की तरफ से क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए राहत सामग्री जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई.

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट पीएल शर्मा ने अपर जिलाधिकारी को लगभग 1,000 किट उपलब्ध कराए हैं, जो क्वारंटाइन किए गए लोगों को बांटा जाएगा. इस डिग्निटी किट में रोजमर्रा और जरूरत की चीजें रखी गई हैं, जिसमें पुरुषों के लिए 2 जोड़ी अंडर गारमेंट्स, साबुन, बेस्ट हेयर ऑयल रखा गया है.

वहीं महिलाओं के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा. इस किट को अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जल्द ही सभी क्वारंटाइन सेंटरों को भेजा जाएगा. ताकि वहां रह रहे लोग सामाग्री का दैनिक उपयोग में ला सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details