गोरखपुर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन लगातार लोगों की मदद कर रहा है. प्रशासन की तरफ से दूसरे राज्यों के लिए जा रहे मजदूरों को क्वारंटाइन किया जा रहा हैं.
इन सभी को हैंड सैनेटाइजर और मास्क का भी वितरण किया जा रहा है. सोमवार को गोरखपुर में एनडीआरएफ टीम की तरफ से क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए राहत सामग्री जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई.
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट पीएल शर्मा ने अपर जिलाधिकारी को लगभग 1,000 किट उपलब्ध कराए हैं, जो क्वारंटाइन किए गए लोगों को बांटा जाएगा. इस डिग्निटी किट में रोजमर्रा और जरूरत की चीजें रखी गई हैं, जिसमें पुरुषों के लिए 2 जोड़ी अंडर गारमेंट्स, साबुन, बेस्ट हेयर ऑयल रखा गया है.
वहीं महिलाओं के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा. इस किट को अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जल्द ही सभी क्वारंटाइन सेंटरों को भेजा जाएगा. ताकि वहां रह रहे लोग सामाग्री का दैनिक उपयोग में ला सकेंगे.