गोरखपुर:आज देशभर में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (Naturopathy Day 2022) मनाया गया है. गोरखपुर के आरोग्य मंदिर में सर्वांग मिट्टी लेपन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. केंद्रीय आयुष मंत्रालय के तहत भारत सरकार ने 18 नवंबर 2018 में इसे प्राकृतिक दिवस के रूप में घोषित किया था.
जिले का आरोग्य मंदिर देशभर में प्राकृतिक चिकित्सा के बड़े केंद्र के रूप में जाना जाता है. यहां मिट्टी लेपन प्राकृतिक चिकित्सा विधि (Treatment of disease by soil coating in Gorakhpur) से लोगों का इलाज किया जाता है. इसके जरिए रोगों के निवारण और सौंदर्य की बढ़ोतरी होती है. यह कार्यक्रम प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होता है. इस दौरान मिट्टी लेपन के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. चिकित्सालय की प्रशिक्षित टीम ने लोगों का मिट्टी लेपन किया. वहीं, कुछ समय धूप में बिताने और मिट्टी सूखने के बाद लोगों ने ताजे पानी से स्नान किया. इस अवसर पर चिकित्सालय परिसर में कार्यशाला भी आयोजित की गई. जिसमें बताया गया कि प्राकृतिक चिकित्सा में आहार विहार के साथ आचार विचार का भी बड़ा महत्व होता है. स्नान के बाद लोगों ने ठहाके मारकर भी अपने आनंद को जाहिर किया. कई तरह की चिकित्सीय समस्याओं से गुजर रहे लोग भी मिट्टी लेपन से जुड़े हैं. इस प्रक्रिया (Mud wrap naturopathy method) के लाभार्थियों से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.