गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने शहर में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बिना सेफ्टी किट के काम कर रहे सफाईकर्मियों को देख संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं कई महीनों से नगर निगम के ड्राइवरों और सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिलने के संबंध में कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया.
गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
इस पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि 20 दिन के अंदर तीन महीने का वेतन दिया जाए. कर्मचारी आयोग की सदस्य ने कहा कि अगले गोरखपुर दौरे पर आने पर वह तमाम खामियों की समीक्षा करेंगी. शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी करेंगी.
शनिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने कर्मचारियों की समस्याओं को जाना और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वह तीन चार महीने से बिना वेतन के निरंतर काम कर रहे हैं और जब वेतन मांगते हैं तो ठेकेदार गुंडे बुलाकर उन्हें गाली-गलौच और मारपीट करता है.
वहीं जब इसकी शिकायत करने संबंधित अधिकारी के पास जाते हैं तो अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं. इस पर मंजू दिलेर ने संबंधित ठेकेदारों के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं बिना सेफ्टी किट के काम कर रहे कर्मचारियों को देख कर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह कानूनन अपराध है, इनको मिलने वाली सुविधाएं इन्हें जल्द से जल्द मुहैया कराई जाए.