गोरखपुर: गोरखपुर राष्ट्रीय सेविका समिति के प्रवेश एवं प्रबुद्ध वर्ग का समापन समारोह सरस्वती बालिका विद्यालय सूरजकुंड में संपन्न हुआ. 15 दिनों से चल रहे इस वर्ग में परीक्षार्थियों द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया. अखिल भारतीय सह कार्यवाही की राष्ट्रीय सेविका समिति अलका ईमानदार द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रीना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
गोरखपुर: राष्ट्रीय सेविका समिति का समापन समारोह हुआ आयोजित - gorakhpur news
जिले में राष्ट्रीय सेविका समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश का समापन समारोह सरस्वती बालिका विद्यालय सूरजकुंड में संपन्न हुआ. इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा अपनी कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया गया.
राष्ट्रीय सेविका समिति का समापन समारोह हुआ आयोजित.
राष्ट्रीय सेविका समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश का हुआ समापन:
- राष्ट्रीय सेविका समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश का समापन समारोह सरस्वती बालिका विद्यालय सूरजकुंड में संपन्न हुआ.
- राष्ट्र सेविका समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रवेश एवं प्रबंध समिति शिक्षा वर्ग में कानपुर, अवध, काशी व गोरक्ष प्रांत से प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए.
- समापन के अवसर पर प्रशिक्षकों द्वारा अपनी कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया गया.
- अखिल भारतीय सह कार्यवाही की राष्ट्रीय सेविका समिति अलका ईमानदार ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समकक्ष महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय सेविका समिति का गठन किया गया था. पिछले कई वर्षों से महिलाओं के उत्थान के लिए यह संस्था निरंतर कार्य कर रही है, पूरे देश में इस की विभिन्न शाखाएं चल रही है.
- डॉक्टर सरोज तिवारी, सर्व व्यवस्था प्रमुख, राष्ट्रीय सेवा समिति शिक्षा वर्ग