गोरखपुर: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्वांचल में पार्टी के प्रभारी राजेश तिवारी 31 अक्टूबर को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में होने वाली प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आजकल मौजूद हैं. वह रैली स्तथ पर भी जाकर आयोजन की सफलता की रणनीति बना रहे हैं. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वह समय आ गया है जब प्रदेश की जनता को कांग्रेस , बीजेपी सरकार की मंगाई और जुमलेबाजी से निजात दिलाएगी.
राजेश तिवारी ने कहा है कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोगों का विश्वास जीतती नजर आ रही है. यही नहीं प्रियंका की धमक से बीजेपी की हनक भी कम हो रही है. यही वजह है कि प्रदेश की योगी सरकार प्रियंका गांधी के हर कदम में रोड़े लगा रही है. लखीमपुर और आगरा जाने से रोकने का प्रयास बीजेपी सरकार की ऐसी ही सोच का नतीजा है. उन्होंने कहा कि बनारस की एक सफल रैली होने के बाद दूसरी रैली के लिए इजाजत नहीं दी जा रही.
प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली गोरखपुर में 31 अक्टूबर को
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की हालत को देखते हुए, नौजवानों की बेरोजगारी को समझते हुए ही प्रियंका गांधी ने बाराबंकी की सभा से जो चुनावी वादे किए हैं. उससे बीजेपी समेत सभी विरोधी दल दौरान हो गए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी बढ़त से सपा-बसपा का कहीं से कोई नुकसान नहीं कर रही, बल्कि इन दलों की वजह से ही बीजेपी को फायदा हुआ है, जो अब नहीं होने वाला है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि गोरखपुर की प्रतिज्ञा रैली पूरी तरह सफल होगी. यहां भी 2 लाख से ज्यादा की भीड़ का अनुमान है. उन्होंने कहा कि जब प्रियंका गांधी यहां से हुंकार भरेंगी तो पूर्वांचल में परिवर्तन की बयार बहने लगेगी.