गोरखपुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने खुद पर लगे धमकी और बेटे पर लगे रेप के आरोपों को विरोधियों की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का उनके कारण नुकसान हुआ है, उन्हीं लोगों ने साजिश के तहत ये झूठे आरोप लगाए हैं.
संजय निषाद ने कहा- आरोपों से उन्हें कोई कमजोर नहीं कर सकता. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोपों को बताया झूठ- निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के खिलाफ उन्हीं की पार्टी की मध्य प्रदेश महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने रेप के आरोप लगाए हैं.
- इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- वीडियो में महिला मोर्चा मध्य प्रदेश की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यह कहती दिख रही है कि उनका शोषण किया गया है.
- डॉ. संजय निषाद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि जो धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं, वो पूरी तरह से निराधार है.
पढ़ें: गोरखपुर: लेहड़ा और तरकुलहा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार का CM योगी करेंगे शिलान्यास
क्या बोले डॉ.संजय निषाद
उन्होंने कहा अगर मैंने कार्यकर्ताओं और अपने पदाधिकारियों के साथ धोखा किया होता, संघर्ष ना किया होता तो इतनी बड़ी पार्टी खड़ी नहीं कर पाता. बेटे के पर लगे शारीरिक शोषण के आरोप पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद जिन लोगों को उन से नुकसान हुआ है, वे इस तरह का कुचक्र रच रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन सब आरोपों से उन्हें कोई कमजोर नहीं कर सकता है.
आपको बता दें कि डॉ. संजय निषाद के बड़े पुत्र प्रवीण निषाद संतकबीरनगर से भाजपा से सांसद हैं. शाहपुर थाने में तहरीर देने वाली मध्य प्रदेश महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने गुपचुप तरीके से अपना बयान भी दर्ज कराया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ तो जहां निषाद पार्टी की किरकिरी होना तय है तो वहीं डॉ. संजय निषाद के बेटे श्रवण निषाद के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक सकती है.