गोरखपुर : प्रदेश सरकार के उड्डयन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा पर एक बार फिर से निशाना साधा. कहा- कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से बरामद हो रही करोड़ों रुपये की रकम समाजवादी पार्टी का पाप है. इन पैसों का संबंध व्यापारी और सपा से जुड़ा हुआ है. इस भारी रकम का उपयोग चुनाव में भी किया जा सकता था. ये बातें, नंद गोपाल नंदी ने सोमवार को गोरखपुर में मीडिया से बात करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जिस पैसे को प्रदेश के विकास में एम्स, हॉस्पिटल, सड़कें और उड्डयन के क्षेत्र पर खर्च करना चाहिए था, उसकी जगह सपा ने विभिन्न प्रोजेक्ट का बजट डबल बनाकर, अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया. अब यही पाप बाहर आ रहा है. उन्होंने कहा कि रिकवरी के साथ जिनका भी नाम जुड़ा होगा, वह सभी जांच और कानूनी शिकंजे में होंगे. मोदी और योगी सरकार में भ्रष्टाचार करके और जनता का पैसा लूटकर कोई भी चैन से नहीं रह सकता.
दरअसल, 8 जनवरी को कानपुर में आयोजित होने जा रहे बीजेपी के बड़े व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नंदी प्रदेश के सभी जिलों में जाकर व्यापारी नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं. उसी क्रम में उनका गोरखपुर आना हुआ था. व्यापारियों के इस सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति भी उन्होंने बताया. नंदी ने कहा कि यह जानकर बड़ी ही खुशी मिल रही है कि व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने स्तर से बस और चार पहिया गाड़ियों का इंतजाम करके कानपुर पहुंचेंगे.
नंदी एक व्यापारी घराने से आते हैं. व्यापारियों में उनकी अच्छी पकड़ है. इसी वजह से बीजेपी ने उन्हें व्यापारियों को सहेजने की जिम्मेदारी दे रखी है. कानपुर के व्यापारी सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी शिरकत करेंगे. इस दौरान जब उनसे मीडिया ने सवाल किया कि आखिर व्यापारी बीजेपी को वोट क्यों दें. उन्होंने कहा कि व्यापारी को अपने व्यापार के साथ परिवार की सुरक्षा का भाव योगी और मोदी सरकार में मिला है. व्यापारी सरकार की नीतियों के तहत कुछ टैक्स देकर परेशान हो सकता हैं, लेकिन माफियाओं की वसूली, बच्चों का अपहरण वह नहीं चाहते. ऐसी स्थिति में व्यापारी खुलकर बीजेपी के साथ आ रहे हैं और 2022 में सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं.