गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत योजना' के साथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने प्रदेश के कई हिस्सों के लाभार्थी मजदूरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की, जिसकी पूरी तैयारी जिला प्रशासन स्तर से पहले ही कर ली गई थी. गोरखपुर में भी इस योजना के तहत 4 लाभार्थियों से पीएम मोदी ने बात की. इसमें नागेंद्र मद्धेशिया से बात कर पीएम मोदी भी बेहद खुश हुए और नागेंद्र की खुशी का भी ठिकाना न रहा. नागेंद्र का कहना है कि पीएम मोदी से मिले प्रोत्साहन और समर्थन के बल पर वे अपने व्यापार को और आगे बढ़ाएंगे.
नागेंद्र गुजरात के अहमदाबाद में कई सालों से एक स्टील फैक्ट्री में काम कर रहे थे, लेकिन जब लॉकडाउन हुआ तो वे भी बाकी प्रवासियों की तरह ही वापस लौट आए. इस दौरान उनके सामने परिवार को संभालने की जिम्मेदारी बनी हुई थी, जिसको पूरा करने के लिए नागेंद्र ने मुद्रा लोन के तहत बैंक से एक लाख रुपये लोन लिया और फिर 2 भैंस खरीद कर डेयरी का काम शुरू कर दिया. नागेंद्र ने पीएम को यह सारी बातें बताईं. इस दौरान पीएम ने नागेंद्र से पूछा कि अहमदाबाद में कितना कमा लेते थे, जिसके जवाब में नागेंद्र ने बताया कि वो 8 हजार रुपये महीना कमा लेता था. इस जवाब को सुनकर पीएम मोदी ने पूछा कि दूध बेचकर कितनी कमाई हो रही है, जिसके जवाब में नागेंद्र ने कहा कि अब वो 12 हजार रुपये कमा लेता है.