उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: नगर पंचायत ने चलाया नो सिंगल यूज प्लास्टिक पर चलाया अभियान - single use plastic

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुंडेरा बजार के नगर पंचायत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का अभियान चला रही हैं. चेयरमैन के आदेश पर सफाई कर्मी रोस्टर नालियों को और सड़कों से प्लास्टिक को निस्तारित कर रहे हैं.

ETV Bharat
नो सिंगल यूज प्लास्टिक पर चलाया अभीयान.

By

Published : Jan 11, 2020, 12:29 PM IST

गोरखपुर: नगर पंचायत मुंडेरा बाजार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए अभियान चला रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक और कैरी बैग पर लगाम लगाने के लिए बाजार के चेयरमैन ने लोगों के बीच जनसंपर्क बनाया है. नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के इस प्रयास के कारण लोगों में जागरूकता आ रही है.

नो सिंगल यूज प्लास्टिक पर चलाया अभियान.
नो सिंगल यूज प्लास्टिक
  • मामला जिले के मुंडेरा बजार का है, जहां नगर पंचायत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का अभियान चला रही है.
  • चेयरमैन सुनीता गुप्ता के आदेश पर सफाई कर्मी रोस्टर नालियों को और सड़कों से प्लास्टिक को निस्तारित कर रहे हैं.
  • सभी नालियों की नियमित सफाई और कचरा कनेक्शन के लिए भी लोगों को ड्यूटी पर लगाया गया है.
  • मुंडेरा बाजार आने जाने वाले लोगों को जागरूक बनाने के लिए पूरे कस्बे में होर्डिंग्स बैनर लगाए गए हैं.
  • कुछ दुकानदार अब अपने ग्राहकों को जूट से बने बैग में सामान देना शुरू कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: चौरी-चौरा में तहसील दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं लोगों की फरियाद

हम लोग सभी वार्डों में जाकर लोगों को नियमित जागरूक कर रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के बदले कपड़े और जूट के बने कैरी बैग का उपयोग करे. साथ कि लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले खतरे के बारे में भी बताया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर भी दिख रहा है. इसके अलावा नगर पंचायत में स्थित दर्जनों विद्यालयों में जाकर छात्रों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरुक कर रहे हैं.
-सुनीता गुप्ता, चेयरमैन, नगर पंचायत मुंडेरा बाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details