उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Nag Panchami 2022: नाग देवता का दर्शन करना हुआ आसान, गोरखपुर जू के टिकट पर 50 प्रतिशत का मिला ऑफ - शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान गोरखपुर

नागपंचमी (nag panchami 2022 up) के मौके पर योगी सरकार ने गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (Shaheed Ashfaq Ullah Khan Prani Udyan Gorakhpur Zoo) का टिकट आधा कर दिया है.

etv bharat
गोरखपुर जू टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट

By

Published : Aug 2, 2022, 8:44 AM IST

गोरखपुर: नागपंचमी (nag panchami 2022 up) के पावन पर्व पर योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने पूर्वांचलवासियों को खास सौगात दी है. नागपंचमी (nag panchami 2022 uttar pradesh) पर नाग देवता के दर्शन की प्राचीन परंपरा है और गोरखपुर के चिड़ियाघर में सर्पों खासकर नाग देवता के दर्शन के लिए सरकार ने इस पर्व के दिन खिड़की से टिकट (gorakhpur zoo ticket price) लेने पर 50 फीसद की रियायत की घोषणा की है. बता दें कि इसका एलान बीते शुक्रवार को ही कर दिया गया था.

देशभर में नागपंचमी का त्योहार मंगलवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर योगी सरकार ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (Shaheed Ashfaq Ullah Khan Prani Udyan Gorakhpur Zoo) का टिकट दर आधा कर दिया है, ताकि अधिक से अधिक लोग चिड़ियाघर जाकर नाग देवता के दर्शन कर सकें. मंगलवार (2 अगस्त) को चिड़ियाघर आने वाले पयर्टकों में से 12 साल की उम्र से अधिक और 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए 12.50 रुपये और 18 साल से अधिक उम्र के पयर्टकों के लिए सिर्फ 25 रुपये चुकाने होंगे.

यह भी पढ़ें:इस मिशन से संवर रहा ग्रामीण महिलाओं का जीवन, जानिए कैसे?

29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस पर गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की पहली बार मेजबानी मिली थी. इस कार्यक्रम में ‘बाघ संरक्षण के लिए अन्तर्सीमावर्ती सहयोग कार्यशाला के दौरान राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने नागपंचमी पर प्राणी उद्यान का प्रवेश शुल्क आधा करने का निर्देश दिया था. इसके बाद पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने नागपंचमी पर गोरखपुर चिड़ियाघर का प्रवेश टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details