गोरखपुर : जनपद के हजारों इबादतगाहों व मस्जिदों में रमजानुल मुकारक के पाक महिने में पहला जुमा का नमाज रोजदारों ने अकीदत से अदा किया. वहीं परवरदिगार से देश में खुशहाली और तरक्की और अमन के लिए हाथ उठा कर दुआएं मांगी. नमाजियों से बाजारों में काफी भीड़भाड़ देखने मिली तो वहीं इनके भीड़भाड़ से बाजार भी गुलजार रहें.
- मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना मोहम्मद शावान कादरी ने कहा कि हमने अल्लाह से सबकी सलामती के लिए दुआ फरमाया है.
- कहा कि अगर हम चाहें कि हम अल्लाह से बात करें तो कुरान पढ़ना चाहिए, अगर आप चाहते हो अल्लाह आपसे बात करें तो नमाज अदा करें.
- रमजान के पाक महीने में पांच वक्त की नमाज पढ़ने से अल्लाह बरकत देता है.