गोरखपुर: शहर में 15 जनवरी को मकर संक्रांति 2023 मनाई जाएगी. जिसको लेकर तैयारियां जारी है. इस दौरान गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में करीब डेढ़ से 2 माह तक खिचड़ी मेला लगता है. जिसमें श्रद्धालु भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. लेकिन खास बात यह है कि इस मेले के दौरान मुसलमान समुदाय कई प्रकार के रोजगार और करतब से गुलजार होते हैं. जी हां सहारनपुर हो या कानपुर, उन्नाव हो या फर्रुखाबाद या फिर फिरोजाबाद. तमाम जगहों के मुसलमान कारोबारी यहां पहुंचकर अपनी दुकानें सजाते हैं. दुकानदार अरमान खान ने सीएम योगी की खूब तारीफ की. कहा कि उन्हें यहां बिल्कुल डर नहीं लगता है. वह पूरे मौज मस्ती के साथ अपने रोजगार में लीन रहते हैं.
मुस्लिम कारोबारी कमालुद्दीन कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ के बारे में बाहर भले ही जो कुछ भी कहा और सुना जाता हो. लेकिन, मंदिर परिसर में कभी ऐसा देखने को नहीं मिलता है. वह मेले में भ्रमण करते हैं और उनकी दुकानों तक भी आते हैं. हालचाल पूछते हैं. इतना ही नहीं संबंधित अधिकारियों को बेहतर सुविधा के लिए निर्देश भी देते हैं. कहा कि उन्हें गोरखनाथ मंदिर से रोजगार मिलता है. तकरीबन 2 महीने तक वह इस मेले में रहकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.