उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी की दीवानगी, असम से वोट डालने गोरखपुर पहुंचे जैनपुर के लोग

गोरखपुर के भटहट ब्लाक की ग्रामसभा जैनपुर के नेटुआ टोला निवासी ताहिर अली ने मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि गोरखपुर का एक ही मिशन रवि किशन-रवि किशन.

नेटुआ टोला निवासी मुस्लिम समाज के लोग

By

Published : May 15, 2019, 8:27 PM IST

Updated : May 15, 2019, 9:36 PM IST

गोरखपुर : सातवें चरण में 19 मई को गोरखपुर लोकसभा सीट पर मतदान होना है. मतदान को लेकर सभी पार्टी के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं पिपराइच विधानसभा के भटहट ब्लाक में एक गांव ऐसा है, जहां के मुस्लिम मतदाताओं में वोट डालने और पीएम मोदी के प्रति ऐसी दीवानगी है कि सभी असम से अपना पूरा कारोबार छोड़कर वोट डालने गांव आते हैं.

देखें VIDEO

जानें इस गांव के लोगों में मोदी की दीवानगी का राज

  • भटहट ब्लाक की ग्रामसभा जैनपुर के झगड़ा हवा के नेटुआ टोला के निवासी मूल रूप से मुस्लिम नेटुआ हैं.
  • ये सभी असम के विभिन्न भागों में अपनी आजीविका तरह-तरह के रोजगार करके चलाते हैं.
  • गांव के मुस्लिम समाज में पीएम मोदी के प्रति दीवानगी ऐसी है कि वोट डालने के लिए सभी अपने गांव में इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं.
  • सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि गांव के 70 वर्षीय दोनों आंख से दिव्यांग ताहिर अली का जोश भी वोट देने को लेकर कम नहीं था.
  • ताहिर अली ने पूरे जोश में कहा कि पीएम मोदी ने हमारे लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया है.
  • पीएम मोदी के एहसान को हमारे गांव के लोग कभी नहीं भुला सकते हैं.
  • ताहिर अली ने मोदी-योगी जिंदाबाद और गोरखपुर का एक ही मिशन रवि किशन-रवि किशन जैसे नारे भी लगाए.
  • मोहम्मद बरवां के युवा व्यवसायी और समाजसेवी आजाद अली ने कहा कि सभी लोगों को मतदान स्थल तक आने-जाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है.
  • हम सभी इनके सुख-दुख में हमेशा सहभागी बनते हैं.
  • इस दौरान आजाद अली ने मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया.
  • आजाद ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है, जो सभी वर्गों और समुदायों को लेकर 'सबका साथ-सबका विकास' जैसे नारों से कल्याण चाहती है.
Last Updated : May 15, 2019, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details