गोरखपुरःजिले में विजयादशमी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ व गोरक्षपीठाधीश्वर के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा के दौरान सड़क पर उमड़ी हजारों की भीड़ ने भी सीएम का जमकर स्वागत किया. इस यात्रा के समय सामने से आ रही एम्बुलेंस को सीएम के इशारे पर रास्ता दिया गया.
गोरखपुरः विजय रथ पर सवार सीएम योगी का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया स्वागत - गोरखनाथ मंदिर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में विजयादशमी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान शोभा यात्रा में गोरखनाथ मंदिर से जुड़े लोग भाला, कृपाण लेकर रथ के आगे चल रहे थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा.
विजयादशमी के अवसर पर सीएम योगी की भव्य शोभा यात्रा
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी के अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा में भगवान श्रीराम का राजतिलक किया.
- इस दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर से रामलीला मैदान तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.
- गोरखनाथ मंदिर में दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलक कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किए.
- सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथ जी का विशिष्ठ पूजन किया.
- इस दौरान गोरखनाथ मंदिर वैदिक मंत्रों से गूंज उठा.
- शोभायात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया और सीएम का भव्य स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की.
- भक्ति गीत और संगीत के बीच बैंड की धुन से लोगों में भक्ति और उत्साह संचारित हो रहा था.
- शोभा यात्रा में गोरखनाथ मंदिर से जुड़े लोग भाला, कृपाण लेकर रथ के आगे चल रहे थे.