उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तों के कत्ल से दहल रहा गोरखपुर, जानिए आखिर ऐसा कदम क्यों उठा रहे लोग? - family members killing each other

गोरखपुर में अपनों द्वारा अपने की हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिता-पुत्र और पति-पत्नी की रिश्ते में एक दूसरे की हत्या कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. समाजशास्त्री और मनोवैज्ञानिक इन हत्याओं की बता रहे हैं, गंभीर वजह. आप भी जानिए...

murders in gorakhpur
murders in gorakhpur

By

Published : Apr 11, 2023, 4:35 PM IST

गोरखपुरः आजकल अपने ही अपनों के जान के दुश्मन बने हुए हैं. जिले में बीते 5 दिनों के भीतर दिल-दहला देने वाली 3 घटनाएं सामने आई है, जिसमें 2 बेटों ने जहां अपने पिता की बेरहमी से कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. वहीं, एक पत्नी अपने प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने अपने पति की दुपट्टे से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ हत्यारे तो मौके पर शव के पास बैठे रह रहे हैं, जिसे देखकर पुलिस टीम भी दहल जा रही है. ऐसी हत्याओं के बाद जहां एक तरफ पिता-पुत्र और पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं, समाजशास्त्री और मनोवैज्ञानिक अंतर्कलह, आर्थिक तंगी को संकट विवाद का केंद्र बता रहे हैं, जिसके चलते ये हत्याएं हो रही हैं.

पहली घटनाःवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया किप्रेमी के प्यार में पागल एक महिला सीतान्जलि ने अपने ही पति रामानंद विश्वकर्मा की 6 अप्रैल की रात गला घोट कर हत्या कर दी. इस घटना में महिला का प्रेमी और प्रेमी का एक दोस्त भी शामिल था. घटना को अंजाम देने से पहले महिला ने अपने ससुराल के सभी सदस्यों को खाने में नशे की गोली देकर सुला दिया था. इसके बाद देर रात में प्रेमी और उसके एक साथी को घर के अंदर, छत के रास्ते बुलाकर सोए हुए पति का गला दुपट्टे से घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों ने शव को गांव के तालाब के पास ठिकाने लगा दिया. लेकिन यह लोग पकड़े गये.

दूसरी घटनाः इसी प्रकार पीपीगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में 7 अप्रैल को सोनू ने अपने ही पिता शिवधर दुसाद (58) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बेटे ने पिता की टांगे भी तोड़ डाली. सोनू को शक था कि उसका पिता उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता है. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने बड़े बेटे को जब शक के आधार पर गिरफ्तार किया, तब सच सामने आया. शिवधर का शव को उसके खेत में बने एक कमरे के बगल में भूसे के ढेर में मिला था. शिवधर के दोनों हाथ पैर तोड़कर चेहरे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था.

तीसरी घटनाः 7 अप्रैल को ही एक बेटे ने अपने पिता के पहले दोनों हाथों की कलाई काटी और फिर कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह कुल्हाड़ी लेकर शव के पास बैठा भी रहा. सुबह जब इसकी जानकारी परिजनों और गांव वालों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बेटे ने बताया कि जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था. पिता शराब पीता था. वह संपत्ति विवाद को खत्म करना चाहता था.

इसी तरह 25 फरवरी 2023 को सहजनवा के चाट विक्रेता संपत्ति की लालच में दूसरी पत्नी नीलम ने अवधेश गुप्ता और उनके दोनों पुत्र आर्यन और आरव की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. 4 फरवरी 2023 को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खड़ेसरी गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति गिरजेश उर्फ गोलू की हत्या कर दी थी. 25 जनवरी 2023 को राजघाट थाना क्षेत्र के खुर्रमपुर मोहल्ले में शरद चंद्रपाल ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी नीलम की गला दबाकर हत्या कर दी थी. 17 फरवरी 2022 को गुलरिहा थाना क्षेत्र में बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने भाई इरशाद की हत्या करा दी थी. इसके अलावा 16 फरवरी 2022 को पिपराइच थाना क्षेत्र के चकिया गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर नारद मुनि की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को दफना दिया था.

गोरखपुर विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर मनीष पांडेय कहते हैं कि रिश्तो के प्रति संवेदनाएं कैसी हैं. यह जानने का विषय है. जो मौजूदा समय में एकल होते परिवारों की वजह से कमजोर पड़ रहा है. अलगाव के साथ भौतिक और आर्थिक बिखराव जब प्रभावित कर रहा है तो ऐसी घटनाएं घट रही हैं. जिसको संभालने के लिए पारिवारिक माहौल तैयार करना बेहद जरूरी है. इसी प्रकार मनोविज्ञान की प्रोफेसर डॉक्टर अनुभूति दुबे कहती हैं कि रिश्तो को समझने के लिए जज्बातों को भी समझना होगा. जज्बाती इंसान उन्मादी होकर ही घटनाओं को अंजाम देता है. इसलिए कोशिश होनी चाहिए कि परिवार में ऐसे माहौल न बनने पाए, जिससे अपने लोग अराजक हो जाएं.

ये भी पढ़ेंःबेटे और पौत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details